कोरिया 15 जुलाई (वेदांत समाचार)। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी कोविड-19 टीकाकरण के संबंध में जारी निर्देशों के अनुसार जिले में 18 वर्ष व इससे अधिक आयु वर्ग के सभी लाभार्थीयों का प्रिकॉंशन डोज का टीकाकरण दिनांक 15 जुलाई 2022 से सभी सरकारी कोविड-19 टीकाकरण केन्द्रों में निःशुल्क प्रारंभ किया जा रहा है।
लाभार्थी कोविड-19 टीकाकरण के द्वितीय डोज लेने के 06 माह या 26 सप्ताह पूर्ण होने पर ही प्रिकॉशन डोज हेतु पात्र होंगे। यह अभियान 15 जुलाई से प्रारंभ होकर 30 सितम्बर 2022 कुल 75 दिनों तक चलाया जायेगा। कोविड-19 टीकाकरण को बढ़ाने हेतु विशेष कोविड-19 टीकाकरण सत्र का आयोजन बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, औद्योगिक क्षेत्र, स्कूल एवं कॉलेजों आदि में किया जाना है। राज्य शासन द्वारा इस अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु नियमित रूप से समीक्षा बैठक आयोजित कर शत-प्रतिशत लक्ष्य सुनिश्चित किए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं।
[metaslider id="347522"]