कौन हैं ललित मोदी ? जिसे बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन कर रही डेट, विवादों से रहा है पुराना नाता, इस वजह से 12 साल पहले देश छोड़कर भागे, यहां जानिए उनके बारे में सबकुछ

नई दिल्ली : IPL के एक्स चेयरमैन ललित मोदी ने गुरुवार (14 जुलाई) को सुष्मिता सेन से अपनी रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया है। इसके साथ उन्होंने सुष्मिता से जल्द शादी करने का भी ऐलान कर दिया है.इसके बाद से सोशल मीडिया का बाजार गर्म है. उनकी और एक्ट्रेस की तस्वीरें इंटरनेट पर धमाल मचा रही है

राजस्थान के नागौर जिले से क्रिकेट की दुनिया में सिक्का जमाने वाले ललित मोदी को RCA अध्यक्ष बनाने के लिए तत्कालीन सरकार ने नियम तक बदल दिए थे।.

.

राजस्थान के नागौर जिले से क्रिकेट की दुनिया में सिक्का जमाने वाले ललित मोदी को RCA अध्यक्ष बनाने के लिए तत्कालीन सरकार ने नियम तक बदल दिए थे।.

कौन है ललित मौदी ?

क्रिकेट की दुनिया का परिचय ‘इंडियन प्रीमियर लीग’ (IPL) से कराने वाले ललित मोदी पेशे से बिजनेसमैन हैं. सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले ललित मोदी ने बताया कि वो पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को डेट कर रहे हैं. 1963 में दिल्ली में जन्में मोदी इंडियन प्रीमियर लीग के संस्थापक, पहले अध्यक्ष और आयुक्त थे. वे 2008 से 2010 तक आईपीएल के कमिश्नर रहे. IPL की शुरुआत 2008 में दक्षिण अफ्रीका में 2007 में हुए पहले T20 विश्वकप में भारत की जीत के बाद हुई थी।.

बचपन से रहा विवादों से नाता

1983 से 1986 के बीच मोदी ने युनाइटेड स्टेट्स में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई की. मार्च 1985 में ललित मोदी को कोकीन की तस्करी, हमले और अपहरण की साजिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इस तरह ललित मोदी का बचपन विवादों से भरा रहा।.

बचपन से रहा विवादों से नाता

1983 से 1986 के बीच मोदी ने युनाइटेड स्टेट्स में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई की. मार्च 1985 में ललित मोदी को कोकीन की तस्करी, हमले और अपहरण की साजिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इस तरह ललित मोदी का बचपन विवादों से भरा रहा।.

इस वजह से देश छोड़कर भागे ललित मोदी

आईपीएल 2010 के फाइनल के तुरंत बाद, ललित मोदी को दो नई फ्रेंचाइजी ‘पुणे’ और ‘कोच्चि’ पर दो धांधली बोलियों के चलते उन पर पैसों के हेरफेर का आरोप लगा और बाद में बीसीसीआई से निलंबित कर दिया गया था. इसके अलावा बीसीसीआई ने उनके खिलाफ एक जांच शुरू की और 2013 में एक समिति द्वारा उन्हें इन आरोपों के लिए दोषी पाए जाने के बाद उन पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया. हालांकि ललित ने अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को खारिज कर दिया. तब से ललित मोदी लंदन में रह रहे हैं।. 

सुष्मिता सेन

वहीँ बात करें एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की तो 1994 में सुष्मिता ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था. उन्होंने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत 1996 की फिल्म दस्तक से की थी. वह बीवी नंबर 1, मैंने प्यार क्यूं किया, मैं हूं ना और नो प्रॉब्लम जैसी फिल्मों में काम की हैं। सुष्मिता सेन की दो बेटियां अलीसा और रेनी हैं। 46 वर्षीय अभिनेत्री को आखिरी बार वेब सीरीज आर्या 2 में देखा गया था..।