भारतीय जनता पार्टी बाल्को मंडल ने स्थानीय मुद्दों को लेकर केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह जी (पंचायत मंत्री, भारत सरकार) को दिया ज्ञापन


कोरबा, 14 जुलाई। बाल्को मंडल अध्यक्ष शिव बालक सिंह तोमर के नेतत्व में विभिन्न स्थानीय मुद्दों को लेकर माननीय केंद्रीय मंत्री जी मुलाकात किया,जिसमे बाल्को मंडल अध्यक्ष शिव बालक सिंह तोमर ने कहा कि यहाँ की जनता बाल्को के विकास में हमेसा से सहयोग करता आ रहा है परंतु बाल्को के द्वारा आज तक स्थानीय जनता की हर क्षेत्र में उपेक्षा करता आ रहा है यंहा की जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रही है बाल्को के द्वारा होने वाले हर प्रकार की भर्ती जैसे -BSC, BCom, MSC,ENG, या ठेका श्रमिकों के भर्ती में बाहरी भर्ती बाल्को प्रबन्धन के द्वारा किया जा रहा जिसमे स्थानीय बेरोजगारों के उपेक्षा हो रही है इससे स्थानीय बेरोजगारों में आक्रोश फैला हुआ है जो कभी भी विकराल रूप ले सकता है ,,बाल्को में सबसे ज्यादा ठेका श्रमिकों की संख्या सबसे अधिक है उनको इलाज के दर दर भटकना पड़ता है बाल्को में नया हॉस्पिटल का निर्माण भी हो चुका है जिसमे सारी सुविधा होनी चाइए ,साथ ही ठेका श्रमिक भाईओं का निःशुल्क इलाज होना चाइए,एव्म श्रमिको भी मकान आबंटित करना चाइए,,,ज्ञापन के दौरान मंडल अध्यक्ष-शिवबालक सिंह तोमर, महामन्त्री-शैलेंद्र सिंह,पार्षद-लोकेश चौहान, पार्षद-तरुण राठौर, युवा मोर्चा-, नीरज महंत ,महिला मोर्चा अध्यक्ष-अर्चना रेणुझा,आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।