आत्मनिर्भर मजदूर : ये आदमी नहीं लेता बैंकों का सहारा, घर पर ही लगा रखी थी नोट बनाने की मशीन, यूट्यूब देख कर

उत्तरप्रदेश, गाजियाबाद। आम आदमी को पैसों के लिए आरबीआई का सहारा लेना पड़ता है। लेकिन एक व्यक्ति ऐसा है जो पैसों के लिए किसी पर निर्भर नहीं रहता बल्कि खुद ही मशीनों नोट छाप लेता है। दरअसल, गिरधरपुर में एक मजदूर अपने किराए के मकान में नोट छाप रहा था। मजदूर ने भारी मात्रा में नोटों की छपाई कर लेकिन उसकी एक गलती ने ही उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।

आरोपी खुशी मोहम्मद मजदूरी का काम करता है। वह आठवीं पास है और नोट बनाने के काम वो रात में किया करता था। आरोपी ने नोट छापने का तरीका यू ट्यूब से सीखा था जिसके बाद उसने 94 हजार रुपए के नोटों की छपाई भी कर ली थी। आरोपी ने इन नोटों को खपाने के लिए व्यक्ति से संपर्क किया लेकिन एजेंट ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी।

पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी को पेट्रोल पंप से जाली नोटों के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के घर से प्रिंटर, कटर, टेप सहित नोट छपाई में उपयुक्त होने वाले सामान को जब्त कर लिया है।