कोरबा,14 जुलाई (वेदांत समाचार)। कोरबा जिला इन दिनों नाग लोक बन चूका हैं और जैसे जैसे बारिश होते जा रही वैसे वैसे सांपो के निकलने की घटना बढ़ती जा रही आए दिन साप निकलने की घटना सुनने को मिल रहा जिससे शहर के सभी लोग डरे सहमे हैं, ऐसे ही दिल को झकझोर देने वाली घटना घटी कोरबा जिले से 17 किलोमीटर दूर भैसमा गांव की हैं, जहा सुनील कुमार नामक व्यक्ति अपने परिवार के साथ रहता हैं, जो अपने घर में दर्जन भर से अधिक सौकिया तौर पर मुर्गी पालन करता हैं वह रोजाना की तरह सुबह अचानक मुर्गियों को आकार देखा तो दोनों मुर्गी अंडे से निचे गिरी पड़ी थी और शरीर अकड़ गया था और आस पास देखने पर एक नाग साप गड्ढे में घुस कर बैठा हुआ था ये समझते देर नहीं लगी की इसी साप ने दोनो को मौत के घाट उतारा होगा फिर उसको देखते ही वो भाग खड़ा हुआ और अपने घर वालों को ये बात बताई जिसके बाद सुनील ने बिना देरी किए स्नेक रेस्क्यू टीम के अध्यक्ष जितेन्द्र सारथी को इसकी जानकारी दी, जिस पर उन्होंने कहा थोडी देर में पहुंच रहें आप उस साप को देखते रहें,
थोड़ी देर पश्चात जितेन्द्र सारथी अपने टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मरे पड़े मुर्गियों को बहार निकाला साथ ही ये भी समझाया इन मुर्गियों को कही ज़मीन पर दफना दे, फिर जिस गड्डे में साप को आखरी बार देखा गया था उसको खुदाई चालू किया गया पर साप नहीं मिला उसके बाद उस गड्ढे में बोर के माध्यम से लगातार पानी डाला गया ताकि पानी भरते ही वो सास लेने के लिए बहार आए और ठीक वैसा ही हुआ आधे घण्टे के बाद आखिरकार वो जहरीला सांप सास लेने के लिए बहार आया जिसको बड़ी सावधानी से रेस्क्यू कर डिब्बे में बंद किया गया तब जाकर सभी ने राहत महसूस किया, हाला की साप पकड़ में आगया पर वो 23 अंडे खराब होने पर मजबूर हो गए, क्यू की कुछ दिन हुए थे उनको सेते हुआ जिसके कारण बच्चें के रुप में विकसित हो गए होंगे जिसको खाना संभव नहीं फेंकना ही एक मात्र रास्ता दिख रहा था।
जितेन्द्र सारथी ने बताया उस अंडो में से 2 अंडे उस जहरीले नाग ने खा लिया थाउसके बाद वो जाकर गड्ढे में घुस गया जिसको निकालने में काफ़ी मशक्कत करनी पड़ी साथ ही ये भी बताया की पूरा घर पानी से भर गया था जिसके कारण रेस्क्यू करते समय बहुत परेशानी हो रहा था।
[metaslider id="347522"]