वेस्टइंडीज के खिलाफ किसे मिल सकता है मौका और कौन सा खिलाड़ी लेगा आराम, जानिए

वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए कई खिलाड़ियों को आराम मिलने वाला है, जबकि कुछ खिलाड़ी भारत की टी20 टीम में वापसी करने वाले हैं। इसके बारे में जान लीजिए।  

वेस्टइंडीज के खिलाफ इसी महीने के आखिर में पांच मैचों की टी20 सीरीज भारतीय क्रिकेट टीम को खेलनी है। इसी टी20 सीरीज के लिए आज यानी 14 जुलाई को टीम इंडिया का ऐलान होने की संभावना है। इस सीरीज के जरिए कुछ खिलाड़ियों की टीम में वापसी हो सकती है, जबकि सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है 

रिपोर्ट्स की मानें तो कैरेबियाई सरजमीं पर होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के जरिए केएल राहुल टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं, जो चोट के कारण अभी तक टीम से बाहर थे। उनके अलावा कुलदीप यादव की भी वापसी क्रिकेट के इस प्रारूप में होने की संभावना है। इसके अलावा आर अश्विन को भी मौका मिल सकता है। 

वहीं, अगर खिलाड़ियों को रेस्ट दिए जाने की बात करें तो विराट कोहली वनडे सीरीज के बाद टी20 सीरीज से भी आराम ले सकते हैं। उनके अलावा जसप्रीत बुमराह को भी बोर्ड रेस्ट दे सकता है। हालांकि, रोहित शर्मा टी20 सीरीज में नजर आएंगे, लेकिन उनको तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए आराम दिया गया है। 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई अपने सीनियर खिलाड़ियों को इसलिए भी आराम देना चाहती है, क्योंकि अगले महीने से एशिया कप का आयोजन होना है और इसके अलावा भी कई द्विपक्षीय सीरीज खेली जाएंगी। ऐसे में खिलाड़ियों को तरोताजा रखना भी जरूरी है, क्योंकि इसी साल टी20 वर्ल्ड कप भी होना है। 

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]