मनरेगा अंतर्गत लगभग़ 96 लाख से ज्यादा के काम स्वीकृत

नारायणपुर । जिला पंचायत के मुख्य कायर्पालन अधिकारी देवेश कुमार ध्रुव ने जिले के गरीब व जरूरतमंद परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए महात्मा गांधी नरेगा सिक्योर सॉॅॅफ्टवेयर के माध्यम से नारायणपुर जिले के अंतर्गत ग्राम पंचायत आमगांव, बडे़जम्हरी, बागबेड़ा, बावड़ी, बेलगांव, बेनूर, भाटपाल, बोरपाल, चिनारी, दुग्गाबेंगाल, एड़का, गरांजी, हलामीमुंजमेटा, करलखा, खड़कागांव, खोड़गांव, कोलियारी, कोरेंडा, कुढ़ारगांव, महिमागवाड़ी, नेलवाड़, पालकी, रेमावंड, ताड़ोपाल, तुरठा, देवगांव, बम्हनी, केरलापाल, ब्रेहबेड़ा, पल्ली, सुलेंगा(धौड़ाई), कोंगेरा, भरंडा, बोरपाल, बाकुलवाही और केरलापाल में वृक्षा रोपाण कार्य, सीपीटी निर्माण कार्य और वर्मी टेंक निर्माण कार्यो के लिए 96 लाख से ज्यादा के रोजगार मूलक कार्य स्वीकृत किये है। 

उक्त   कार्याे को पूर्ण करने केलिए संबंधित ग्राम पंचायत को नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए निर्माण कार्याे को योजनाओं का प्रावधानों व नियमों का पालन करते हुए निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिये गये है।