बारिश में भरभराकर गिर गई अटल अवास की सीढियां…

स्थिति देख लग रहा है कि गिर सकती है बिल्डिंग भी, लोग दहशत में

भिलाई। हाउसिंग बोर्ड के पास स्थित नालंदा स्कूल ग्राउंड के पीछे वार्ड-22, सुंदर विहार अटल आवास कीे सीढियां बीती रात्रि भरभरा कर गिर गई जिससे यहां के लोग भारी दहशत में है। बिल्डिंगों की स्थिति देख ऐसा लग रहा है इस साल का बारिश भी ये बिल्डिंगें नही खेप पायेगी और कभी भी बिल्डिंगें भी भरभराकर गिर सकती है। इन आवासों की सीढियां गिर जाने से उपर मंजिल में रहने वालों को भारी मुसीबत हो गया है। वे उपर से नीचे और नीचे से उपर कैसे चढे और उतरे। यहां रहने वालों को आशंका है कि बिल्डिंग भी गिर सकती है। जिसमें परिवार के साथ वे रहते हैं। इस मामले में जोन आयुक्त से आप के पदाधिकारियों ने शिकायत भी किया है।



जर्जर आवासों में जान जोखिम में डाल कर पड़ रहा है रहना
यहां के लोगों ने हमारे संवादादाता को बताया कि यह आवास अब बहुत पुराने और जर्जर हो चुके हैं।  बारिश से मकान में सीपेज साफ नजर आता है। आवासों की स्थिति जर्जर है। छज्जा गिर रहा है। उनके पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है। बच्चों के साथ जान जोखिम में डालकर उनको रहना पड़ रहा है। लोगों ने जनपतिनिधियों पर भी अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहर कि यहां लोग सिर्फ चुनाव के वक्त ही आते हैं। इसके बाद चेहरा नहीं दिखाते। बारिश के बीच रात में सीढ़ी भर-भराकर गिर गई। यहां रखी एक स्कूटर जिसके चपेट में आ गई। लोगों की जान और माल की कोई कीमत नहीं रह गया है। वही यहां निवासरत के. ज्योति ने बताया कि यहां सीवरेज (बेकलेन के गटर व नालियों) के पानी का बहाव लगातार आम रास्तों पर हो रहा है। असल में नियमित सफाई व्यवस्था नहीं होने से लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। गंदगी लंबे समय तक घरों के पीछे पड़े रहती है। यहां की जनता नारकीय जीवन जीने को मजबूर है। बारिश में यहां सांस लेना भी दूभर हो गया है।



निगम करे दूसरी जगह शिफ्ट और यहां नया मकान बनाकर दें
वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष इब्राहिम खान ने मांग की है कि अटल आवासों में जितना परिवार रह रहा है, उसका लिस्ट तैयार कर नगर पालिक निगम, सबसे पहले इनको कही दूसरी जगह शिफ्ट करे। इसके बाद इन आवासों को ढहाकर नए मकान बनाकर दे। किसी प्रकार की जानमाल की हानि होने से पहले गरीब जनता को उचित व्यवस्था कराई जाए। इस मौके पर भागीरथी, सागर, योगेश, बलविंदर, दिनेश, चुम्मन मौजूद थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]