National Emblem Dispute: ‘शेर के दांत होंगे तो दिखाएगा ही’, अशोक स्तंभ को लेकर छिड़े विवाद पर अनुपम खेर का बयान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को नए संसद भवन (Parliament House) की छत पर राष्ट्रीय चिह्न अशोक स्तंभ (Ashoka Pillar) का अनावरण किया जिसके बाद इस विवाद छिड़ गया. कांग्रेस (Congress) से लेकर तमाम विपक्षी दोलों ने अशोक स्तंभ के रूप को बदलने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि, मोहक औऱ राजसी शान वाले शेरों की जगह उग्र शेरों का चित्रण कर राष्ट्रीय प्रतीक के रूप को बदलने की बात की. वहीं, इस सब के बीच अब अभिनेता अनुपम खेर ने ये कह दिया है कि, शेर के दांत होंगे तो दिखाएगा ही.

अनुपम खेर ने ट्वीट करते हुए लिखा, रे भाई! शेर के दांत होंगे तो दिखाएगा ही! आख़िरकार स्वतंत्र भारत का शेर है। ज़रूरत पड़ी तो काट भी सकता है! जय हिंद! अभिनेता ने इस ट्वीट के साथ एक वीडियो को भी शेयर किया जिसमें राष्ट्रीय चिह्न अशोक स्तंभ दिख रहा है. 

https://twitter.com/AnupamPKher/status/1547077869654126592?s=20&t=OpRyKowtiAXWIoOEymSYWA

असदुद्दीन ओवैसी ने दागे सवाल

बता दें, इस पूरे मामले की शुरुआत हैदराबाद के सांसद और AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने की. उन्होंने पीएम मोदी द्वारा अनावरण करने को लेकर भी सवाल करते हुए इसे संवैधानिक मानदंडों का उल्लंघन बताया. ओवैसी ने कहा कि, सरकार के प्रमुख के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नए संसद भवन के ऊपर राष्ट्रीय प्रतीक का अनावरण नहीं करना चाहिए था.

कांग्रेस ने केंद्र सरकार को जमकर घेरा

वहीं, कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने ट्वीट करते हुए कहा कि, “नरेंद्र मोदी जी, कृपया शेर का चेहरा देखिए. यह महान सारनाथ की प्रतिमा को परिलक्षित कर रहा है या गिर के शेर का बिगड़ा हुआ स्वरूप है. कृपया इसे देखिए और जरूरत हो तो इसे दुरुस्त कीजिए.” कांग्रेस के मीडिया प्रभारी और राज्य सभा सदस्य जयराम रमेश ने भी सरकार को घेरते हुए कहा कि, “सारनाथ में अशोक के स्तंभ पर शेरों के चरित्र और प्रकृति को पूरी तरह से बदलना भारत के राष्ट्रीय प्रतीक का अपमान है.”

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]