ऑटो में 27 सवारियों के बाद बाइक पर 7 लोगों का
वीडियो वायरल, यातायात नियमों की उड़ाई धज्जियां

बकरीद के मौके पर उत्तर प्रदेश के दो जिलों से ऐसा नजारा देखने को मिला जिसे देखकर पुलिस भी हैरन हो गई है। कानपुर से सटे औरैया और फतेहपुर जिलों के दो हैरत में डालने वाले वीडियो वायरल हो रहे हैं।

पहले वीडियो में जहां एक बाइक पर युवक छह बच्चों को ले जाता दिख रहा है तो वहीं, दूसरे वीडियों में एक ऑटो से 27 सवारियां उतार कर गिनी जा रही हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इन दोनों वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

पहला मामला औरैया का है, जहां कानपुर देहात का एक युवक बाइक में कार से ज्यादा सवारियां बैठाकर घूमते पकड़ा गया। यह बाइक किसी मोबीन के नाम पंजीकृत है। पुलिस ने बाइक चला रहे युवक को छह बच्चों को बैठा कर ले जाते पकड़ा। पूछने पर उसने बताया कि वह श्तिेदारी में औरैया आया था। बच्चे जिद करने लगे तो उन्हें बाइक पर आइसक्रीम खिलाने ले जा रहा था। पुलिस ने उसका एक हजार रुपये का चालान किया और फटकार भी लगाई। युवक ने माफी भी मांगी। सात सवारी वाली बाइक देखने को तमाम राहगीर रुक गए। भीड़ लग गई।। कोई वीडियो बनाने लगा तो कोई फोटो खींचने लगा। किसी ने यह वीडियो वायरल कर दिया।

एक ऑटो में 27 सवारियां
फतेहपुर के कस्बे बिंदकी में पुलिस ने ठूंस कर भरा हुआ ऑटो रुकवाया और सवारियां गिनने लगी तो भीड़ लग गई। इसमें कुल 27 सवारियां भरी थीं जिनमें 12 बच्चे शामिल थे। ऑटो से जैसे ही लोगों ने उतरना शुरू किया तो पुलिस भी हैरान रह गई। ऑटो में बच्चों से लेकर बड़े तक करीब 27 लोग भरे हुए थे। पुलिस भी हैरान रह गई कि ऑटो में इतने लोग कैसे बैठ गए। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ऑटो को सीज कर दिया। पुलिस ने सवारियों को दूसरे वाहनों से भेजा। ड्राइवर का लाइसेंस निरस्त करने को लिखा गया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]