नई दिल्ली । देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर अपडेट जारी हुआ है। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 13,615 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान कोरोना से 20 लोगों की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि महामारी से 13,265 लोग रिकवर भी हुए हैं।
बता दें कि बीते एक हफ्ते में के दौरान मंगलवार को कोरोना के सबसे कम मामले मिले हैं। कल यानि सोमवार को 16,678 केस दर्ज किए गए थे। इस तरह से आज कोरोना के 3,063 मामले कम आए हैं।
देश में अभी कोरोना के एक्टिव केस कुल 1 लाख 31 हजार 43 हो गए हैं
कुल पाजिटिव मामलों का 0.30 फीसद है
डेली पाजिटिविटी दर 3.23 फीसद हो गई है
साप्ताहिक पाजिटिविटी दर 4.24 फीसद है
रिपोर्ट में कहा गया कि देश में अब तक संक्रमण के 4 करोड़ 36 लाख 52 हजार 944 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, अब तक कुल 5 लाख 25 हजार 474 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में रिकवरी रेट 98.50 फीसद है।
[metaslider id="347522"]