लंबी बैटरी लाइफ वाले ईयरबड्स की तलाश है, तो मिवी ने अपने 50 घंटे चलने वाली ईयरबड्स Mivi DuoPods A350 को भारत में लॉन्च कर दिया है। ईयरबड्स IPX4 रेटिंग के साथ आते हैं। डिटेल में जानिए सबकुछ
लंबी बैटरी लाइफ वाले ईयरबड्स की तलाश है, तो मिवी ने अपने 50 घंटे चलने वाली ईयरबड्स Mivi DuoPods A350 को भारत में लॉन्च कर दिया है। ईयरबड्स IPX4 रेटिंग के साथ आते हैं यानी इनपर पसीने और पानी भी बेअसर है। इयरफोन भारत में अमेजन और मिवी की वेबसाइट पर 12 जुलाई से खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। ईयरबड्स मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट के खिलाफ एक साल की वारंटी के साथ आते हैं। यह ब्लूटूथ 5.1 कनेक्टिविटी के साथ आते हैं और कॉलिंग के लिए, इसमें दो एमईएमएस माइक्रोफोन हैं। पांच कलर में आने वाले इन बड्स पर कंपनी फिलहाल तगड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रही है। चलिए डिटेल में जानते हैं सबकुछ
Mivi DuoPods A350 की कीमत और ऑफर
भारत में Mivi DuoPods A350 की कीमत 1,499 रुपये है। ईयरबड्स 12 जुलाई से कंपनी की वेबसाइट और अमेजन पर ब्लैक, ब्लू, मिंट ग्रीन, स्पेस ग्रे और व्हाइट कलर ऑप्शन में खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। लेकिन अच्छी बात यह है कि Mivi DuoPods A350 ईयरबड्स वर्तमान में 999 रुपये के प्राइस टैग के साथ प्री-ऑर्डर के लिए लिस्टेड हैं। रिपोर्ट के अनुसार, 999 रुपये का प्राइस टैग एक स्पेशल प्राइस है, जो केवल उन ग्राहकों के लिए लागू होता है जिन्होंने DuoPods A350 9 जुलाई को खरीदा है और लिस्टिंग को जल्द ही अपडेट किया जाएगा। इस बीच, ईयरबड्स को अमेज़न पर 1,299 रुपये की कीमत पर लिस्टेड है, जो कंपनी के अनुसार ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से डिस्काउंट प्राइस हो सकता है।
Mivi DuoPods A350 की स्पेसिफिकेशन
Mivi DuoPods A350 ईयरबड्स 13mm इलेक्ट्रो-डायनेमिक ड्राइवरों से लैस हैं जिनकी फ्रीक्वेंसी 20Hz से 20KHz तक है। इयरफ़ोन में ब्लूटूथ वर्जन 5.1 कनेक्टिविटी 10m रेंज के साथ है। इनमें कॉलिंग के लिए डुअल एमईएमएस (माइक्रो-इलेक्ट्रोमैकेनिकल सिस्टम) माइक्रोफोन हैं। ईयरबड्स AAC और SBC कोडेक्स को सपोर्ट करते हैं और सिरी, एलेक्सा और गूगल असिस्टेंट के लिए वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट देते हैं। फोन कॉल का जवाब देने और खत्म करने के लिए यूजर्स ईयरबड्स को टैप भी कर सकते हैं। हर ईयरबड में 40mAh की बैटरी होती है और चार्जिंग केस में 500mAh की बैटरी है। जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह एक बार चार्ज करने पर 50 घंटे तक बैकअप देता है। केस चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट को स्पोर्ट करता है। ईयरबड्स में स्वेट और वॉटर रेजिस्टेंट के लिए IPX4 रेटिंग है।
[metaslider id="347522"]