बालोद ।कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जिले में 12 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों को कोविड-19 टीका का प्रथम एवं द्वितीय डोज तथा हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंट लाईन वर्कर व 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिक के प्रीकासन डोज कोविड टीकाकरण हेतु प्रति दिवस सत्र का आयोजन किया जा रहा है। जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. एस.के.सोनी ने बताया कि जिले में अब तक हेल्थ केयर वर्कर को लक्ष्य 7054 के विरूद्ध 5566 डोज (79प्रतिशत) फ्रंट लाईन वर्कर को लक्ष्य 4670 के विरूद्ध 4672 (100 प्रतिशत) तथा 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों को लक्ष्य 77097 के विरूद्ध 14030 (18 प्रतिशत) को कोविड-19 का प्रीकासन डोज टीका लगाया जा चुका है। शासन द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार जिले के शासकीय टीकाकरण केन्द्रों में हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंट लाईन वर्कर तथा 60 वर्ष व उससे अधिक आयु वर्ग के नागरिक द्वितीय डोज के बाद लगने वाले प्रीकाॅशन डोज 09 माह के जगह 06 माह के बाद लगवा सकते हैं। 18 वर्ष से 59 वर्ष के नागरिक निजी टीकाकरण केन्द्र में प्रीकाॅशन डोज लगवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिला बालोद में अभी तक किसी भी निजी स्वास्थ्य संस्था ने कोविड टीकाकरण सत्र आयोजन हेतु पंजीयन नहीं कराया है।
[metaslider id="347522"]