शिकायतों व समस्याओं का निराकरण करें – कलेक्टर

0विभागीय प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा में सुनिश्चित करने के निर्देश


बालोद।कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह ने कहा कि आमजनों से प्राप्त शिकायतों व समस्याओं से संबंधित आवेदनों का तत्परता से निराकरण करें। निराकरण पश्चात संबंधित व्यक्ति को सूचित कर उसके आवेदन पर की गई कार्रवाई से अवगत भी कराएॅ। डाॅ. सिंह आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जनदर्शन में पहुॅचे लोगों की शिकायतों व समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई होने से लोगों में अब सकारात्मक असर दिखने लगा है। कलेक्टर ने समय-सीमा के लंबित आवेदनों की विभागवार समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों से कहा कि वे आवेदनों का शतप्रतिशत निराकरण आगामी 2 दिवस में करें।
कलेक्टर डाॅ. सिंह ने जिले में पौधरोपण हेतु उपलब्ध पौधों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, ग्राम पंचायत भवन, गौठान, आंगनबाड़ी केन्द्र, स्कूल भवन परिसर में फलदार और छायादार पौधों का रोपण किया जाएगा। रोपे गए पौधों के देखरेख की जिम्मेदारी संबंधितों की होगी। कलेक्टर ने समस्त विभागों में 01 माह के भीतर परामर्शदात्री समिति की बैठक आयोजित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अंतर्विभागीय समस्याओं का निराकरण समन्वय बनाकर करें। कलेक्टर ने जिले में खाद व उर्वरक की उपलब्धता की जानकारी भी ली और सोसायटी में किसानों की मांग के अनुरूप खाद व उर्वरक की उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत् चल रहे कार्यों व मजदूरी भुगतान की जानकारी ली। उन्होंने राजीव गाॅधी युवा मितान क्लब के तहत् अब तक गठित युवा मितान क्लब, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहिन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत् पंजीकृत हितग्राहियों, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना की प्रगति की भी समीक्षा की।
कलेक्टर ने जिले में कोविड टीकाकरण की प्रगति की भी समीक्षा की और कोविड टीकाकरण हेतु 2 दिवसीय महाअभियान चलाकर टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए। बैठक में वनण्डलाअधिकारी आयुष जैन, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव, समस्त एस.डी.एम. और जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]