कुसमुण्डा : 4 नग लोहे की पटरी के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

कोरबा, 11 जुलाई । पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह के द्वारा अवैध डीजल सट्टा कबाड़ कोयला के तस्करो के उपर अंकुश लगाने हेतु चलाये गये मुहिम में आज पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह के निर्देशन पर थाना प्रभारी कुसमुण्डा नवीन कुमार देवांगन के
मार्ग दर्शन पर चौकी सर्वमंगला पुलिस के द्वारा आज पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर की सचूना पर सर्वमंगला चौक के आगे हसदेव पुल के पहले घेराबंदी कर टाटा एस क. सीजी 12 बीजी 1751 में सवार आरोपी 1. मनीष साहू पिता विजय साहू उम्र 20 वर्ष साकिन राम सागर पारा कोरबा थाना कोतवाली जिला कोरबा छ.ग. 2. हरीनाथ कुम्हार पिता बलीराम कुम्हार उम्र 42 वर्ष साकिन राम सागर कोरबा थाना कोतवाली जिला कोरबा छ.ग. से चोरी की मशरूका रखे होने की संदेह पर धारा 41 (1-4) जा.फौ. 379 भा.द.वि. के तहत कांक्रीट ढलाई की मशीन में उपयोगी 04 नग लोहे की पटरी कीमती 80000 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त वाहन टाटा एस क. सीजी 12 बीजी 1751 कीमती 300000 रूपये कुल कीमती 380000 रूप्ये को जप्त किया गया है एवं दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में कटघोरा न्यायालय में पेश किया गया है।

नाम आरोपी :- 1. मनीष साहू पिता विजय साहू उम्र 20 वर्ष साकिन राम सागर पारा कोरबा थाना कोतवाली जिला कोरबा छ.ग.।

  1. हरीनाथ कुम्हार पिता बलीराम कुम्हार उम्र 42 वर्ष साकिन राम सागर पारा कोरबा थाना कोतवाली जिला कोरबा छ.ग.।

मशरूका :-

  1. 04 नग लोहे का कांक्रीट ढलाई मशीन का पटरी किमती 80000 हजार।
  2. वाहन टाटा एस मैजिक क्र. सीजी 12 बीजी 1751 किमती 300000 लाख, कुल जुमला कीमती 380000 रूपये ।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]