आयुक्त से हुई सकारात्मक चर्चा के बाद निगम का घेराव स्थगित


0 वार्ड 63 की पार्षद ने आयुक्त को पत्र लिखकर घेराव स्थगित करने की दी सूचना
कोरबा 11 जुलाई 2022 – आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय तथा वार्ड क्र. 63 की पार्षद व प्रतिनिधि मण्डल सदस्यों के मध्य हुई आज सकारात्मक चर्चा के पश्चात 12 जुलाई को निगम का घेराव किए जाने का कार्यक्रम उनके द्वारा स्थगित कर दिया गया। चर्चा पश्चात पार्षद राजकुमारी कंवर ने आयुक्त को पत्र लिखकर घेराव स्थगित करने की लिखित सूचना दी है। नगर पालिक निगम कोरबा के वार्ड क्र. 63 मोंगरा की विभिन्न सड़क, पानी, स्ट्रीट लाईट व साफ-सफाई आदि से संबंधित समस्याओं के निराकरण व मांगों को लेकर वार्ड क्र. 63 की पार्षद एवं उनके साथियों द्वारा 12 जुलाई को निगम कार्यालय साकेत भवन का घेराव किए जाने का कार्यक्रम बनाया गया था,

आज नगर पालिक निगम कोरबा के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत में आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय के साथ उक्त प्रतिनिधि मण्डल की बैठक हुई तथा वार्ड की विभिन्न समस्याओं व मांगों पर सकारात्मक चर्चा की गई। पार्षद श्रीमती राजकुमारी कंवर ने बताया कि सभी बिन्दुओं पर निगम आयुक्त से सकारात्मक चर्चा हुई तथा इस दिशा में निगम द्वारा कार्यवाही भी प्रारंभ कर दी गई है, अतः 12 जुलाई को निगम का घेराव किए जाने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। बैठक के दौरान निगम के अधीक्षण अभियंता एम.के.वर्मा, अपर आयुक्त खजांची कुम्हार, जोन कमिश्नर तपन योगी तिवारी के साथ ही प्रतिनिधि मण्डल के सदस्य पार्षद श्रीमती राजकुमारी कंवर, माकपा जिला सचिव प्रशांत झा, जवाहर सिंह कंवर, शिवरतन सिंह, अमरजीत, संजय यादव आदि उपस्थित थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]