राज्य स्तर से प्रशिक्षण प्राप्त मास्टर ट्रेनर्स देंगे वनाधिकार संबंधी प्रशिक्षण

नगरी और दुगली में 11 जुलाई तथा धमतरी और मगरलोड में 12 जुलाई को

धमतरी। कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले में वनाधिकार अधिनियम संबंधी जागरूकता लाने के उद्देश्य से 11 और 12 जुलाई को प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। राज्य स्तर से प्रशिक्षण प्राप्त मास्टर ट्रेनर्स डिप्टी कलेक्टर उमा राज, अनुविभागीय अधिकारी वन बिरगुड़ी हरीश पांडे और आदिवासी विकास विभाग के सहायक ग्रेड 03 देवेन्द्र वासनिक द्वारा यह प्रशिक्षण दिया जाएगा। नगरी अनुभाग के जनपद पंचायत नगरी में 11 जुलाई को सुबह 11 बजे और दुगली स्थित वनधन केन्द्र में दोपहर दो बजे से प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी तरह 12 जुलाई को धमतरी अनुभाग के जनपद पंचायत धमतरी में सुबह 11 बजे और कुरूद अनुभाग के जनपद पंचायत मगरलोड में दोपहर दो बजे से यह प्रशिक्षण दिया जाएगा।

आदिवासी विकास विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक प्रशिक्षण में सभी ग्राम स्तरीय वन अधिकार समितियों के अध्यक्ष, सचिव, ग्राम पंचायत सचिव, पटवारी, वन बीटगार्ड, राजस्व निरीक्षक, रेंजर इत्यादि शामिल होंगे। कलेक्टर श्री एल्मा ने संबंधितों को उक्त प्रशिक्षण में नियत समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]