कुसमुण्डा डबल मर्डर केस की पूरी कहानी दरिंदे बेटे ने मा व बहन को उतार दिया मौत के घाट

मनीष महंत,कोरबा,9 जुलाई ( वेदांत समाचार )। आज छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कुसमुण्डा क्षेत्र में एक कलयुगी बेटे ने अपने ही माँ और बहन को मौत के घाट उतार दिया ।।बताया जा रहा है अमन नशे का आदि हो चुका था ,गांजे के साथ साथ अन्य प्रकार के नशे का आदि था , पिता कुसमुण्डा secl में कार्यरत हैं वह ड्यूटी में था ,सुबह जब हुई तो बहन से किसी बात को लेकर वाद विवाद हो गया , उस समय बहन बाथरूम में कपड़ा धो रही थी ।फिर गुस्से में आ कर बहन आँचल पर सब्जी काटने वाले चाकू से ताबड़तोड़ हमला करने लगा ,चीखे सुनाई देने पर माँ लक्ष्मी दास को बीच बचाव के लिए आई तो उसी चाकू से माँ को भी मौत के घाट उतार दिया , माँ के प्राण निकल जाने के बाद बाथरूम में माँ को भी बेटी के शव के ऊपर ही डाल दिया । पिता राम किशुन secl कुसमुण्डा में फिटर में पद पर पदस्थ है। व विश्रामपुर से डीएम Q 16 स्थित मकान में उनकी पत्नी लक्ष्मी दास उम्र 45 वर्ष बेटी आँचल 21 वर्ष बेटा अमन उम्र 19 वर्ष घर पर रहते थे ।


घटना को अंजाम देने के बाद अमन तरह तरह का प्रपंच रच रहा था ,,कुसमुण्डा पुलिस द्वारा ततपरता दिखाते हुए ,,तुरन्त खोजी डॉग बाघा को बुलवाया गया , जिसने 50 से भी अधिक अंधे कत्ल चोरी डकैती के मामलों को सुलझाया है , मौके पर उपस्थित तीन चार लोगों में बाघा अमन पर ही झपटा , और जोर जोर से भोंकने लगा , जिससे कुसमुण्डा पुलिस को शक को यकीन में बदलते देर नही लगी । की अमन ने ही इस घटना को अंजाम दिया है । पुलिस की तपसिस में यह पाया गया कि मृतिका माँ और बेटी के शरीर पर दर्जनों गहरे चोट थे , जख्म को देख कर ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो पुरानी दुश्मनी किसी दरिंदे ने निकाली हो ।।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]