गरियाबंद । कलेक्टर मलिक ने आज अधिकारियों की बैठक में कहा कि विभागों में समय-सीमा सहित अन्य लंबित पुराने प्रकरणों का शीघ्र निराकरण किया जाये। उन्होंने कहा कि आगामी समय-सीमा बैठक में विभाग को प्राप्त मार्च 2022 से आगे की आवेदनों की समीक्षा की जाएगी।
कलेक्टर मलिक ने आज विभागवार समय-सीमा की लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए उक्त निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने ग्राम पंचायतों के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों के भ्रमण प्रतिवेदन,ग्रामीणों की समस्याओं और शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं से लाभान्वित दस-दस चिन्हांकित हितग्राहियों की जानकारी ली। कलेक्टर ने जिले के पहुंचविहीन गांव चिन्हांकित कर ग्राम पंचायत के माध्यम से ग्रामवासियों के लिए राशन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने खाद्य अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने सभी अनुविभागीय दंडाधिकारियों को लंबित राजस्व प्रकरण निराकृत कर लेने के निर्देश दिये। जिले में धनवन्तरी जेनरिक दवाइयों की बिक्री को बढ़ावा देने जिला अस्पताल सहित सभी सामुदायिक व उप स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए जेनरिक दवाइयां की उपलब्धता केलिए आवश्यक पहल करने सी.एम.एच.ओ को निर्देशित किया।
इसी प्रकार एफ.आर.ए से संबंधित मूल प्रकरण 15 दिवस के भीतर उपलब्ध कराने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास तथा जल संरक्षण को बढ़ावा देने सभी शासकीय कार्यालय भवनों में रैन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की विभागवार जानकारी संग्रहित करने लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया। लोक सेवा गारंटी अंतर्गत ई-डिस्ट्रीक्ट के प्रकरणों पर अधिकारियों को विशेष ध्यान देने कहा गया। कोविड वैक्सीनेशन के तहत प्रिकॉशन डोज केलिए पंचायतवार वैक्सीनेशन कैंप लगाकर लक्ष्य पूर्ण करने सी.एम.एच.ओ को निर्देशित किया। कलेक्टर ने कहा कि अधिकारी विभाग द्वारा संचालित शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं की अद्यतन जानकारी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, ताकि अभियान चलाकर लोगों को योजनाओं की जानकारी से लाभान्वित किया जाएं। साथ ही पहले से लाभान्वित हितग्राही की पहचान किया जा सके। बैठक में जिले में मुख्यमंत्री के भ्रमण के दौरान समीक्षा केलिए विभागवार निर्धारित बिन्दुओं के अद्यतन स्थिति की भी समीक्षा की गई। साथ ही बेहतर कार्यो के साथ और प्रगति लाने के निर्देश दिये गये।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ रोक्तिमा यादव, अपर कलेक्टर जे.आर चौरसिया, एस.डी.एम विश्वदीप, एस.डी.एम हितेश पिस्दा तथा संयुक्त कलेक्टर ऋषा ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर पूजा बंसल व अपिर्ता पाठक सहित समस्त विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
[metaslider id="347522"]