कुदरत के सताए आशीष और कोमल को कलेक्टर की पहल पर मिली तत्काल मदद

जगदलपुर । मुख्यमंत्री के निर्देश पर बिना माता पिता के बच्चों को तत्काल सहायता मिली। हाट कचैरा निवासी कोमल और आशीष का मकान अतिवृष्टि के कारण ढह गया था जिला प्रशासन ने मकान की मरम्मत के लिए प्रदान किया 30 हजार रुपए का चेक। कलेक्टर चंदन कुमार की पहल पर तत्काल मदद मिली।

अब्दुल कलाम वार्ड हाट कचैरा निवासी आशीष और कोमल का घर मानसूनी बारिश के कारण ढह गया था, जिसकी खबर कलेक्टर को मिलते ही उन्होंने पीड़ितों को राजस्व पुस्तक परिपत्र के अनुसार आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश तहसीलदार पुष्पराज पात्र को दिए। तहसीलदार द्वारा इस प्रकरण में मौका मुआयना कर तत्काल राशि पारित कर चैबीस घंटे के भीतर कलेक्टर के हाथों आर्थिक सहायता राशि पीड़ितों को प्रदान किया गया।