GST के कारण कैंसर की दवाइयां और जीवन रक्षक दवाइयां हुई महंगी : कांग्रेस

रायपुर, 7 जुलाई । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने बुधवार को बयान जारी कर कहा कि मोदी सरकार के वन नेशन वन टैक्स जीएसटी यानि गब्बर सिंह टैक्स लागू होने के पहले के जो आवश्यक वस्तुओं के दाम थे उसमें भारी बढ़ोत्तरी हुई है। 23 रुपये किलो का आटा 30 रुपये किलो मिल रहा है। कैंसर बीमारी में उपयोग होने वाली जीवन रक्षक दवाई ब्रोटोजोमाइट जिसकी कीमत 11 हजार 160 रुपये थी वो 17 हजार रुपये में मिल रही है। डोलो क्रोसिन जिसकी कीमत 14 रुपये पर स्ट्रिप था वो अब 20 रुपये में मिल रही है। 60 रुपये किलो का डिटर्जेंट पाउडर 100 रुपये प्रति किलो मिल रहा है, 400 रुपये की चप्पल 500 रुपये मिल रहा है। 105 रुपये किलो की कुकिंग ऑयल 216 रुपये किलो मिल रहा है। कॉटन शर्ट रेडीमेड जो नॉर्मल एवरेज 550 में प्रति यूनिट था आज 700 रुपये हो गया है, साबुन की टिकिया 16.50 रुपये पैसे से बढ़कर 30 रुपये हो गया है।

मोहन मरकाम ने कहा कि जीएसटी लागू करने के दौरान जिस प्रकार से केंद्र सरकार ने जो बड़े-बड़े दावे किए थे, देश में आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में एकरूपता और सस्ती होने की बात कही गई थी, वह कहीं पर नजर नहीं आ रही है। मोदी सरकार की गलत नीतियों के चलते देश में महंगाई चरम सीमा पर है। लोग रोजगार के संकट से जूझ रहे हैं। व्यापार-व्यवसाय तबाह हो रहा है और देश की जनता का ध्यान इन प्रमुख मुद्दों से भटकाने के लिए भाजपा और उसके अनुवांशिक संगठन धर्म से धर्म को लड़ा कर उन्माद फैलाकर राजनीति कर रहे हैं। देश की जनता भाजपा के इस चरित्र को देख रही है और जीएसटी लगने के बाद एक चलता फिरता देश आज स्थिर हो गया है। अर्थव्यवस्था गर्त पर चली गई है। सरकारी कंपनियां बिक रही है। लोग महंगाई से परेशान हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]