पौधा का वितरण नहीं उसकी देखभाल की जिम्मेदारी भी ले पार्षद : महापौर शशि

महापौर ने की अभियान की शुरूआत रिसाली फुडबॉल ग्राउंड से

फुटबॉल ग्राउंड में रोपे पौधे
महापौर ने कहा टाउनशिप क्षेत्र के अलावा निगम क्षेत्र के शेष हिस्से में हरियाली कम है। जनप्रतिनिधि लोगों को पौध भेटकर उसे लगाने प्रोत्साहित करे। महापौर के अलावा सभापति केशव बंछोर, एमआईसी सनीर साहू, चन्द्रभान ठाकुर, परमेश्वर, सोनिया देवांगन, ईश्वरी साहू, पार्षद जहीर अब्बास, अनिल देशमुख, रेखा देवी के अलावा आदिवासी मातृशक्ति संगठन की अखलेश मरावी, चन्द्रकला तारम, नितिन, भूनेश्वरी उइके, किर्ती ठाकुर, लोकेश्वरी ध्रूव आदि ने फुटबॉल ग्राउंड में पौध रोपण किया।

सामाजिक संगठन को भी दिए जाऐंगे पौधे
आयुक्त आशीष देवांगन ने कहा है कि पहले चरण में डिमांड के अनुसार घर-घर पौध पहुंचाने पार्षदों को जिम्मेदारी दी गई है। इसके बाद निगम प्रशासन स्कूलों और सामाजिक संगठनों को आवश्यकता के अनुसार पौध उपलब्ध कराएगा।