शिक्षक की कमी से जूझ रहा भटगांव शासकीय स्कूल…

अभिभावकों की मांग पर संसदीय सचिव ने तत्काल बीईओ को दिए शिक्षक व्यवस्था करने के निर्देश

बिलाईगढ़/भटगांव । शिक्षक से विधायक बने संसदीय सचिव चंद्रदेवराय ने शिक्षा की महत्ता को समझते हुए अपनी कर्तव्यों का बखूबी पालन कर रहा हैं। शिक्षक की कमी को दूर करने पालकों की माँग पर उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए विकासखंड शिक्षाधिकारी को शिक्षक व्यवस्था करने निर्देश दिया हैं।

दरसल शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भटगांव “ब” में दो ही शिक्षक कार्यरत है, जो तीन कक्षाओं की पढ़ाई कराते हैं। जिसमें से एक शिक्षक प्रधान पाठक के रूप में कार्यरत हैं जिसका अधिकतर समय कार्यालयीन कार्य मे ही व्यतीत हो जाते हैं। फिर भी समय निकालकर प्रधान पाठक बच्चों को पढ़ाते हैं। वर्तमान में तीन कक्षायें 6वी,7वी व 8वी संचालित हो रही है। जहां गणित विषय सहित और अन्य विषयों की पढ़ाई ठप हैं ।

जिसके कारण यहाँ पढ़ने वाले बच्चों का अध्ययन पूर्ण नहीं हो रहा है, जिससे सभी बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है और बच्चों का भविष्य अंधकार में जाते दिख रहे है। जब शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भटगांव “ब” में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों को शिक्षक की कमी की जानकारी हुई अभिभावकगण तत्काल प्रधान पाठक से मिलकर शिक्षक नियुक्त करने की माँग की और क्षेत्रीय लाडले विधायक ,संसदीय सचिव चंद्रदेवराय को आवेदन प्रस्तुत कर शिक्षक व्यवस्था करने की माँग की. जिस पर विधायक ने तत्काल शिक्षक व्यवस्था करने विकासखंड शिक्षाधिकारी को निर्देशित किया है। अब वहाँ पढ़ रहे बच्चों की पढ़ाई अवरुद्ध नहीं होगी जल्द ही उन बच्चों का गणित विषय सहित अन्य विषयों की पढ़ाई शुरू हो जाएंगे। वहीं अब अभिभावकगण संसदीय सचिव व विधायक चंद्रदेवराय का धन्यवाद व आभार जताया हैं। वहीं स्कूल से मिली जानकारी के मुताबिक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भटगांव “ब” में 5 शिक्षक और 1 हेडमास्टर का पद स्वीकृत हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]