‘Modi @ 20’ : पीएम ने पूरे देश की भावना व आकांक्षा को महसूस किया, 2014 के बाद से मोदी राष्ट्रीय नेता

आजादी के बाद के दशकों यानी गठबंधन के युग में राष्ट्रीय नेता शब्द का काफी दुरुपयोग हुआ। दिल्ली के मीडिया ने अपने मित्रों व पसंदीदा लोगों को ये दर्जा बांट दिया।विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लिखी गई ‘मोदी @ 20: ड्रीम्स मीट डिलीवरी’ पुस्तक का जिक्र कर पीएम के बारे में कई बड़ी बातें कहीं। जयशंकर ने कहा कि वे ऐसे पीएम हैं, जिन्होंने पूरे देश की भावनाओं और आकांक्षाओं को महसूस कर उन पर कब्जा किया। इस पुस्तक का बड़ा हिस्सा बाहर के लोगों द्वारा लिखा गया है। इसमें खेल, व्यवसाय, सार्वजनिक जीवन के दृष्टिकोण हैं।

विदेश मंत्री ने पुस्तक के अंश पढ़ते हुए कहा कि भारत में मोदी के पहले नेता कैसे बनते हैं? यह सवाल राजनीति के गंभीर विद्यार्थियों को परेशान करता था। 1947 यानी आजादी के पूर्व नेता वे होते थे, जिनके नाम पूरे क्षेत्र और राज्यों में लिए जाते थे। आजादी के बाद के दशकों यानी गठबंधन के युग में राष्ट्रीय नेता शब्द का काफी दुरुपयोग हुआ। दिल्ली के मीडिया ने अपने मित्रों व पसंदीदा लोगों को ये दर्जा बांट दिया। लेकिन 2014 के बाद से पीएम मोदी ऐसे नेता हैं, जिन्होंने राष्ट्रीय नेता क्या होते हैं, यह दर्शा दिया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]