कोई हताहत नहीं
खरसिया। तीन दिनों की छुट्टी के बाद सोमवार को जब तहसील कार्यालय परिसर स्थित आधार कार्ड पंजीयन केंद्र रूम को खोला गया तो देखे की छत का एक बहुत बड़ा भाग का प्लास्टर गिरा हुआ है । हालाँकि कार्यालय में छुट्टी होने के वजह से कोई उपस्थित नहीं था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुआ लेकिन कार्यालय में रखे सामान जरुर क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
तहसील कार्यालय के लगभग सभी कमरे जर्जर होते जा रहे हैं। बरसात शुरू होते ही अनेक कमरों में पानी रिस रहा है। जिससे कर्मचारियों में आवश्यक दस्तावेजों को सुरक्षित रखने की चिंता बनी हुई है। वहीं प्राय: सभी कमरों की दीवारों एवं छतों में दरारें पड़ चुकी हैं। जो दिनों-दिन बढ़ रही है। जिससे किसी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता।
यही हाल पुलिस चौकी खरसिया के पीछे स्थित पुलिस निवास का भी है, जहाँ बरसों से टूटे फूटे, पानी टपकते, बद से बदहाल मकानों पर रहने पुलिस वाले मजबूर है। हालाँकि इस सम्बन्ध में पूर्व में भी कई प्रकार ख़बरें प्रकाशित हो चुकी हैं, लेकिन आज तक समस्या जस की तस हैं।
[metaslider id="347522"]