छत्तीसगढ़ : बस्तर-ओडिशा रेलवे ट्रैक पर गिरी चट्‌टान, 2 घंटे मार्ग रहा बाधित, हीराखंड एक्सप्रेस फंसी; कुछ और ट्रेनें भी प्रभावित

जगदलपुर I भारी बारिश के चलते केके रेलमार्ग पर रविवार दोपहर लैंड स्लाइडिंग होने से मल्लिगुड़ा के पास चट्टान गिर गई। जिससे करीब 2 घंटे तक बस्तर को ओडिशा के भुवनेश्वर से जोड़ने वाला रेल मार्ग बाधित रहा। चट्टान गिरने की वजह से करीब 2 घंटे तक जगदलपुर से भुवनेश्वर तक चलने वाली हीराखंड एक्सप्रेस भी बीच जंगल में फंसी रही। हालांकि, जानकारी मिलते ही रेलवे का अमला मौके पर पहुंच गया।

काफी देर तक मशक्कत करने के बाद चट्टान को हटाया लिया गया है। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि, मार्ग खुल गया है। लेकिन, भुवनेश्वर से जगदलपुर आ रही हीराखंड एक्सप्रेस समय से विलंब चल रही है। लैंड स्लाइड होने की वजह हीराखंड के अलावा कुछ और ट्रेनें भी प्रभावित हुई हैं। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि, कुछ देर में पूरी जानकारी दी जाएगी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]