0 नवनियुक्त क्रीड़ा अधिकारी के आर टण्डन का हुआ स्वागत
कोरबा,3 जुलाई ( वेदांत समाचार )। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय कोरबा के सेवानिवृत्त क्रीड़ाधिकारी प्यारे लाल चौधरी का विदाई एवं सम्मान समारोह तथा नवनियुक्त क्रीड़ा अधिकारी के आर टण्डन का अभिनंदन समारोह का आयोजन क्रीड़ा भारती एवं सीएमए किकबॉक्सिंग एकेडमी द्वारा आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में बलराम विश्वकर्मा क्रीड़ा भारती जिला संयोजक, तारकेश मिश्रा कार्यकारी अध्यक्ष छग किकबॉक्सिंग एसोसिएशन , प्रशिक्षक अजीत शर्मा एवं किकबॉक्सिंग खिलाडीयो द्वारा पुष्पहार से सेवानिवृत्त एवं नवनियुक्त क्रीड़ा अधिकारीयो का सम्मान किया गया।
श्री चौधरी बालक एवं महिला आईटीआई में तथा शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक बालको नगर में लंबे समय तक पदस्थ रहे। इसके साथ साथ छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग ,अल्पसंख्यक अपाक्स अधिकारी कर्मचारी संगठन के कार्यकारी प्रांतअध्यक्ष, जिला ट्रेड यूनियन काउंसिल के कार्यकारी अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक, वर्तमान में वरिष्ठ संरक्षक, तथा छत्तीसगढ़ महतारी संस्कृति संवर्धन सेवा समिति के प्रदेश महासचिव तथा सामाजिक दायित्वों को भी बखूबी से निभाते आ रहे हैं। उन्होंने अपने भावनात्मक उद्बोधन में कहा कि किसी खेल अधिकारी को खेल अकेडमी में खिलाडीयो के द्वारा विदाई मिलना बहुत अच्छी बात है।
नवनियुक्त क्रीड़ाधिकारी के आर टण्डन ने अपने उद्बोधन में श्री चौधरी के 42 वर्षों के उच्चतम सेवा भावना, कार्यकुशलता तथा अनुशासन प्रियता की प्रशंसा की एवं उच्च कार्यालय के साथ इनके मार्गदर्शन में भी कार्य करने की बात कही। दोनो खेल अधिकारियों को सम्मान स्वरूप किकबॉक्सिंग परिवार द्वारा शाल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर किकबॉक्सिंग प्रशिक्षक जुनैद आलम, प्रभात साहू, अशोक साहू, रितेश सहा, तुलसी बरेठ, लोकिता चौहान, अंकुश लाल यादव, शुभम दास, शुभम यादव एवं किकबॉक्सिंग खिलाड़ी उपस्थित रहे।
आभार प्रदर्शन अजित शर्मा ने किया।
[metaslider id="347522"]