नई दिल्ली । भारत में कोरोना के नए मामलों के ग्राफ में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है। लेकिन कोरोना के लगातार बढ़ रहे एक्टिव मामले एक चिंता का विषय बन गए हैं। न्यूज एजेंसी एएनआइ के अनुसार स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट भी इस बात को पुख्ता कर रही है। मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में 16,103 नए मामले सामने आए हैं और 13,929 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। इस दौरान इस बीमारी से मरने वालों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिला है। बीते 24 घंटों में 31 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।
एक्टिव केस 1 लाख 10 हजार के पार
कोरोना के मामलों में बीते 24 घंटों में गिरावट देखने को मिली है, लेकिन इसके बावजूद एक्टिव केस (सक्रिय मामले) में बढ़ोतरी देखी गई है। 24 घंटे की अवधि में सक्रिय मामलों में 2,143 मरीजों की वृद्धि दर्ज की गई है। अब कुल एक्टिव केस 1,11,711 हो गए हैं। इसकी वजह कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की कम संख्या है। कोरोना के कुल मामले भी अब बढ़कर 4,35,02,429 हो गए हैं।
[metaslider id="347522"]