रक्सौल । रक्सौल-नरकटियागंज रेलखंड पर रविवार की सुबह भेलाही स्टेशन के पहले आउटर सिग्नल के करीब ट्रेन में आग लग गई। चलती ट्रेन धू-धूकर जलने लगी। इसकी जानकारी जैसे ही यात्रियों को हुई उनमें चीख-पुकार मच गई। इस आग पर सबसे पहले नजर गार्ड की पड़ी। उन्होंने चालक दल के सदस्यों को इसकी सूचना दी। स्टेशन करीब होने की वजह से ट्रेन की गति काफी कम थी। इसलिए ट्रेन को तत्काल रोक दिया गया।
इसकी वजह से घबराए यात्री बोगियों से बाहर आ गए। इसके बाद कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी गई। ट्रेन में आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ वहां जमा हो गई। इसके बाद दमकलर्मियों को इसकी सूचना दी गई। अभी आग को काबू करने का प्रयास जारी है।
रक्सौल (वीएनएस)। रक्सौल-नरकटियागंज रेलखंड पर रविवार की सुबह भेलाही स्टेशन के पहले आउटर सिग्नल के करीब ट्रेन में आग लग गई। चलती ट्रेन धू-धूकर जलने लगी। इसकी जानकारी जैसे ही यात्रियों को हुई उनमें चीख-पुकार मच गई। इस आग पर सबसे पहले नजर गार्ड की पड़ी। उन्होंने चालक दल के सदस्यों को इसकी सूचना दी। स्टेशन करीब होने की वजह से ट्रेन की गति काफी कम थी। इसलिए ट्रेन को तत्काल रोक दिया गया।
इसकी वजह से घबराए यात्री बोगियों से बाहर आ गए। इसके बाद कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी गई। ट्रेन में आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ वहां जमा हो गई। इसके बाद दमकलर्मियों को इसकी सूचना दी गई। अभी आग को काबू करने का प्रयास जारी है।
इधर सूचना मिलने के बाद रक्सौल स्टेशन से अधिकारियों का दल भी घटनास्थल पर पहुंच चुका है। इंजन की आग से बोगी को बचाने के लिए स्थानीय लोगों के सहयोग से बोगी को इंजन से अलग करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन पहिया जाम होने के कारण कार्य में काफी परेशानी हो रही है।
इधर घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि इंजन में लगी आग को पहले गार्ड ने देखा। फिर इसकी सूचना चालक दल को दी। इसके बाद चालक ने तुरंत गाड़ी रोक दी। यात्री ट्रेन से उतर सुरक्षित जगह पर पहुंचने लगे हैं। फिलहाल दमकलकर्मियों के सहयोग से आग को बुझाने का कार्य चल रहा है। आग किन कारणों से लगी है। इस संबंध में कुछ भी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है।
[metaslider id="347522"]