मुंबई: आलिया भट्ट की प्रेग्नेंसी इन दिनों सुर्ख़ियों में बनी हुई है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक महिला ने अप्रैल माह में सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दे दी थी. महिला ने इस बारे में रेडिट पर लिखा था। हालांकि, तब उसकी बातों को अफवाह बता कर उसे बैन कर दिया गया था।
अब जब आलिया के प्रेग्नेंसी की पुष्टि हो गई है तो पहले ही इसकी जानकारी देने वाली महिला वापस आ चुकी है. जिस पर सोशल मीडिया यूजर चाहते थे कि उसका सम्मान किया जाए।
इधर. सोशल मीडिया यूजर्स के इस कमेंट के बाद से ही फैंस लगातार आलिया का समर्थन कर रहे थे। अभिनेत्री के समर्थन में एक यूजर ने लिखा था- तो आलिया ने एक मेकअप आर्टिस्ट को बताया कि वह प्रेग्नेंट हैं और आर्टिस्ट ने ये फैसला किया कि इतनी पर्सनल जानकारी वह तुम्हें देंगे।
इस पर महिला ने जवाब दिया था कि आर्टिस्ट ने कुछ सुन लिया और उसने इसके बारे में दूसरे लोगों को बताया। मैंने वह बात यहां बता दी, बाकी अनुमान लगाते रहो और मेरी तरफ से गुड बाय।
इसके बाद उस साइट के मॉडरेटर्स ने महिला के इस कमेंट को फेक मार्क कर उन्हें बैन कर दिया गया था। साथ ही उनका पोस्ट भी डिलीट कर दिया गया था। हालांकि, जब अभिनेत्री ने खुद ही अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में खुलासा किया तो महिला यूजर पर से यह बैन हटा दिया गया।
[metaslider id="347522"]