कोरबा,2 जुलाई (वेदांत समाचार)। स्वच्छता पखवाड़ा के तहत जहां पूरे राष्ट्र मे स्वच्छता की अलख जगाने तथा लोगो को स्वच्छ रहने को जागरूक करने के उददेश्य से विविध आयोजन हो रहे है वही दीपका स्थित इंडस पब्लिक स्कूल मे एसईसीएल दीपका के तत्वाधान में स्वच्छता पखवाड़ा मनाते हुए चित्रकला, श्लोगन एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शिक्षिका श्रीमती सोमा सरकार एवं निहारिका श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन में चित्रकला प्रतियोगिता, श्री संजीव चौधरी के दिशा निर्देशन में श्लोगन प्रतियोगिता एवं शिक्षक श्रीमती शैलजा राव के दिशा निर्देशन में वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
समस्त प्रतियोगिताओं में नाजनिन सिद्दकी, अंकिता रजक, रितिका शुक्ला एवं भगवती गभेल सहित श्री राजू कौशिक, श्री अमित श्रीवास, श्रीमती रूमकी हलदर एवं जशविता गहरेवाल का विशेष सहयोग रहा । गौरतलब है कि चित्रकला, निबंध, श्लोगन एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को एसईसीएल दीपका एवं गेवरा के द्वारा आकर्षक पुरस्कारों एवं प्रमाण पत्रों से नवाजा गया । पुरस्कृत विद्यार्थियों में वृध्दि राठौर, जयप्रकाश चन्द्रा, इप्शिता महान्ता, निशा कंवर, इशिता, पायल यादव, चंचल सर्वे, पल्लवी यादव, सुनिधि, हिमानी, प्रियांशु सिंह, शारांश, कृष, मितुल गौतम, शक्ति प्रसाद, विशेष, रिषभ मिश्रा, सागर राज, चक्षु, रोशन कुमार, अमन मोर, तनिश, कनुश, सुहान, सोनल, कुमार सानु को अतिथि के हाथों पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता ने कहा कि यदि होगी स्वच्छ धरा तो होगा जीवन ख्ुशियों से भरा। स्वच्छता की शुरूआत हमे स्वयं क घर गली मोहल्ले से करनी चाहिए क्योकि स्वच्छता यदि रहेगी तो बेशक हमारा शरीर भी स्वच्छ रहेगा और हमारा सामाजिक परिवेश भी स्वच्छ रहेगा। जिससे हमारा शारीरिक व मानसिक विकास भी समानांतर होगा। और आने वाली पीढ़ी को हम एक नऐ भारत का स्वरूप प्रस्तूत करेगें।
[metaslider id="347522"]