जिले के नये कलेक्टर डा. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने ग्रहण किया पदभार छतीसगढ़ राज्य निर्माण के बाद डॉक्टर भुरे रायपुर ज़िले के 20वें कलेक्टर

रायपुर 01 जुलाई 2022। जिले के नवनियुक्त कलेक्टर डा. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज पदभार ग्रहण किया। डा. भुरे इससे पूर्व दुर्ग ज़िले में अपनी सेवाएं दे रहे थे। डा. भुरे वर्ष 2011 बैच के अधिकारी हैं। अविभाजित मध्यप्रदेश के अनुसार डॉक्टर भुरे रायपुर ज़िले के 54वें कलेक्टर के रूप में पदस्थ हुए है। जबकि छतीसगढ़ राज्य निर्माण के बाद वे राजधानी के 20 वें कलेक्टर है।

डा. भुरे मूल रूप से महाराष्ट्र से संबंधित हैं। उन्होंने अपनी एमबीबीएस की डिग्री महाराष्ट्र यूनिवर्सिटी आफ हेल्थ साइंस नासिक से ली है। डा. भुरे मुंगेली, कवर्धा, बिलासपुर और बस्तर और राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।इस अवसर पर ज़िला पंचायत के सीईओ श्री रवि मित्तल, नगर निगम आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर श्री विरेंद्र बहादुर पंचभाई, श्री एन आर साहू, श्री बी सी साहू सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]