छत्तीसगढ़: स्कूल में बिच्छू के डंक मारने से दूसरी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा की मौत, मुख्यमंत्री बघेल ने जताया दुख

-खेलते वक्त बिच्छू ने काट लिया

-सीएम भूपेश बघेल ने भी गहरा दुख जताया

छत्तीसगढ़ के बेमतेरा( bemetara) जिले में स्कूल कैंपस में खेलने के दौरान दूसरी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा की मौत हो गई। खेलते वक्त उसे एक बिच्छू ने काट लिया। जिसके बाद से वह दर्द के मारे परेशान थी। फिर उसे बेहतर उपचार के लिए रायपुर के अस्पताल ( hospital) भेजा जा रहा था। मगर रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

जानकारी के मुताबिक, 8 साल की दिव्या मंडावी यहां बंधी गांव के शासकीय प्राथमिक शाला में कक्षा-2वीं की छात्रा थी। वह रोज की तरह बुधवार को भी स्कूल गई थी। स्कूल में लंच का वक्त हुआ था तो वह अपने दोस्तों के साथ खेल रही थी। उसी वक्त बिच्छू ने उसे काट लिया था।

हालत ठीक नहीं हुई तो उसे रायपुर रेफर ( raipur refer)किया गया था पहले पास के दाढ़ी अस्पताल ले जाया गया था। यहां से उसे जिला अस्पताल रेफर( hoapital refer) किया गया था। यहां भी जब उसकी हालत ठीक नहीं हुई तो उसे रायपुर रेफर किया गया था। दिव्या को रायपुर ले जाया जा रहा था। तभी रास्ते में उसकी और तबीयत बिगड़ गई और यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने भी गहरा दुख जताया है। उन्होंने जिला प्रशासन को छात्रा के परिजनों की हर संभव सहायता के निर्देश दिए हैं। इसके बाद दिव्या के परिजनों को एक लाख रुपए की सहायता राशि तुरंत दी गई है। सरकारी योजना के तहत बच्ची के परिजनों को जल्द ही 4 लाख रुपए और दिए जाएंगे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]