बिलासपुर । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला स्तरीय स्वीप कोर कमेटी कार्यक्रम के अंतर्गत ‘‘मेरा वोट मेरा भविष्य है, एक वोट की शक्ति’’ की थीम पर दिव्यांग छात्राओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी। कार्यक्रम के अंतर्गत ऑनलाईन माध्यम से नारा लेखन, पोस्टर डिजाईन, गीत गायन तथा लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी। इन प्रतियोगिताओं में प्रवीण्य सूची में आने वाले दिव्यांग छात्र-छात्राओं को पुरस्कार राशि का वितरण किया गया।
इन प्रतियोगिताओं में कक्षा 10 वीं के दिव्यांग छात्र लवसिंह राजपूत, ऋषि अग्रवाल, कु. अरूणिमा रॉय, कु. पूर्णिमा कौशिक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार कक्षा 12वीं के शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय तिफरा के छात्र दयाशंकर साहू ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। कक्षा 12वीं की शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय तिफरा की छात्रा वंशिका कैवर्त ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले दिव्यांग छात्र-छात्राओं को 3 हजार रूपए की राशि, दूसरा स्थान प्राप्त करने पर 2 हजार रूपए की राशि तथा तीसरा स्थान प्राप्त करने पर 01 हजार रूपए की राशि वितरित की गई। पुरस्कार राशि का वितरण प्रभारी संयुक्त संचालक श्रीमती सरस्वती रामेश्वरी तथा प्रशांत मोकासे द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में जिला कार्यालय समाज कल्याण बिलासपुर के लेखापाल जी.आर. चन्द्रा, मनोज शर्मा, कु. आकांक्षा साहू, अजय कुमार धुर्वे, सौरभ दीवान, शिवरचरण यादव एवं समस्त शासकीय एवं स्वैच्छिक संस्था के कर्मचारी उपस्थित रहे।
[metaslider id="347522"]