क्रेडिट आउटरीच शिविर में 113 लाभार्थियों को मिले ऋण स्वीकृति पत्र

महासमुंद । आजादी के अमृत महोत्सव के तत्वावधान में बुधवार 8 जून को महासमुंद जिले में क्रेडिट आउटरीच शिविर का आयोजन बड़ौदा आरसेटी, बारोंडा बाजार के प्रांगण में अग्रणी जिला बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा ने आयोजित किया। मुख्य अतिथि सहायक महाप्रबंधक, एसएलबीसी, रायपुर विजय वसंत रायकवाड द्वारा सभी बैंकों में स्वीकृत ऋण का स्वीकृत पत्र वितरण किया गया। इस अवसर पर बैंक ऑफ इंडिया एवं सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को उनके उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जिला पंचायत द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया गया। वित्तीय साक्षरता कैंप भी आज आयोजित की गई जिसमें सीएफएल द्वारा वित्तीय साक्षरता की जानकारी दी गई। कुल 113 लाभार्थियों को रु 5.25 के ऋण स्वीकृति पत्र बैंकों द्वारा वितरित किये गए। कार्यक्रम में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक अनुराग श्रीवास्तव, जिला विकास प्रबंधक (नाबार्ड) प्रियव्रत साहू एवं आरसेटी निदेशक संजीव प्रकाश उपस्थित रहे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]