रामपुर विधायक व पुर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने ग्राम तरदा, कनकी व कथरीमाल के ग्रामीणों के जमीन की मुआवजा अविलंब प्रदान करने की मांग को लेकर बैठे अनिश्चितकालिन भुख हडताल पर

कोरबा, 10 जून (वेदांत समाचार)। रामपुर विधायक व पुर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने ग्राम तरदा, कनकी व कथरीमाल के ग्रामीणों के जमिन की मुवाबजा अविलंब प्रदान करने की की मांग को लेकर तरदा ग्राम मे अनिश्चितकालिन भुख हडताल पर बैठ गये है मौके पर कोरबा SDM हरिशंकर पैकरा, pwd के कार्यपालन अभियंता ए. के वर्मा, सहायक कार्यपालन अधिकारी एस. के दुबे ,पुलिस विभाग से सी. एस. पी कोतवाली कोरबा योगेश साहु ,पुलिस निरिक्षक उरगा राजेश जांगडे, करतला चौकी प्रभारी राजेश चंद्रवंशी, निरिक्षक तेजकुमार यादव सहित क्षेत्र के ग्रामीण व भाजपा समर्थित कार्यकर्ता भारी संख्या मे मौजुद है।

जिनमे जिला पंचायत कोरबा के पुर्व अध्यक्षा श्रीमती शकुंतला कंवर, जनपद कोरबा की उपाध्यक्षा श्रीमती कौशल्या देवी वैष्णव, पुर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती सुनिता राजवाडे,उपभोक्ता फोरम के पुर्व सदस्य श्रीमती मधुलता राजवाडे, भोजराम राजवाडे, राजेन्द्र पाण्डे, राम मनोहर सोनी, जिला पंचायत सदस्य संदीप कंवर, सरपंच संघ जनपद कोरबा के अध्यक्ष व भाजपा उरगा मंडल अध्यक्ष कुलसिंह कंवर, कुदमुरा मंडल अध्यक्षलक्ष्मी श्रीवास, पुर्व सदस्य जिला पंचायत रामचंद पाटले, रामनारायण शर्राफ,झामलाल साहु ,लक्ष्मी श्रीवास, सुमित वर्मा, उरगा सरपंच जनार्दन कंवर, युवा मोर्चा से अनिल चौरसिया शुभम हलवाई, संजु वैष्णव, किशन साव, विनय पाण्डेय ,रवि साहु, प्रविण उपाध्याय, अरविंद पटेल, अरविंद सोनी, प्रदीप पटेल, आशुतोष वैष्णव, लक्ष्मी यादव, अजय कंवर, ओमप्रकाश साहु, नागेन्द्र ठाकुर, मालिक राम राजवाडे मनहरण पटेल, सहित सैकडो की संख्या मे ग्रामीण उपस्थित है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]