जिले में हाइ स्पीड और निर्बाध इंटरनेट को बढ़ावा देने कलेक्टर ने शुरू की पहल, अधिकारियों को किया निर्देशित

जांजगीर-चाम्पा, 10 जून (वेदांत समाचार) । जिले में इंटरनेट की सेवा को बेहतर बनाने के साथ निर्बाध आपूर्ति के लिए कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला ने पहल शुरू कर दी है। उन्होंने समय-समय पर सेवाएं बाधित होने और गति धीमी होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों के प्रति कड़ा रुख अपनाया है। कलेक्टर ने आधुनिक दूरसंचार अवसंरचना को बढ़ावा देते हुए वायरलेस कनेक्शन सहित नई तकनीकों का इस्तेमाल कर जिले में इंटरनेट सेवा को बेहतर बनाने के निर्देश दिए।


बैठक में बताया गया कि राज्य में दूरसंचार नेटवर्क विस्तार के लिए मोबाइल टावर की स्थापना व भूमिगत फ़ाइबर केबल एवं राइट ऑफ वे की अनुमति शीघ्र प्रदान करने के लिए राज्य शासन द्वारा प्रदेश में दूरसंचार अवसंरचना के विकास के लिए तार मार्ग के अधिकार( राइट आफ वे) की नीति 12 मार्च 2021 को अधिसूचित की गई है। इसके क्रियान्वयन हेतु जिले में कलेक्टर श्री जितेन्द्र शुक्ला की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई।


कलेक्टर जितेन्द्र शुक्ला ने संबंधित अधिकारियों को आवेदनो की जाँच करने, जिले में वायरलेस कनेक्शन को बढ़ावा देने व ऑनलाइन पोर्टल का प्रतिदिन अवलोकन करने सहित ज़िले में निर्बाध इंटरनेट व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने आवेदन प्राप्त होने पर समिति के द्वारा समीक्षा कर समय-सीमा में नियमानुसार निराकरण करने के लिए निर्देश दिए।
ई जिला प्रबंधक सुनील कुमार साहू ने बताया कि ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों एव दूरस्थ क्षेत्रों में निर्बाध गति का इंटरनेट प्रदान करने के लिए जिले में आधुनिक दूरसंचार अवसंरचना की स्थापना की प्रक्रिया को सुगम, सरल और विनियमित करना है। इस परियोजना में इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के माध्यम से ऑनलाइन अग्रेसित आवेदनों की समीक्षा कर जिला स्तरीय समिति संशोधन, स्वीकृत अथवा अस्वीकृत कर सकेगा।


इस दौरान जिला पंचायत सीईओ गजेन्द्र सिंह ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर गुड्डु लाल जगत,संयुक्त कलेक्टर डॉक्टर ज्योति पटेल,मुख्य नगरपालिका अधिकारी जांजगीर, ई जिला प्रबंधक जिला ई गवर्नेन्स सुनील कुमार साहू सहित सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]