रायपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा केंद्र की मोदी सरकार के आठ साल पूरे होने के अवसर पर प्रदेश के सभी विधानसभा में बाइक रैली निकाल रहा है। भाजयुमो के प्रदेश मीडिया प्रभारी उमेश घोरमोड़े ने बताया कि सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के 8 वर्ष पूर्ण होने पर भाजयुमो प्रदेश के सभी 90 विधानसभा में विकास तीर्थ बाइक रैली निकाल कर जनता को संदेश दे रहा हैं, इसी कड़ी में राजधानी रायपुर में विधानसभा स्तरीय विकास तीर्थ बाइक रैली की शुरुआत गुरुवार को दक्षिण विधानसभा से पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल, भाजयुमो के प्रदेश प्रभारी आलोक डंगस, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू, भाजयुमो जिला अध्यक्ष गोविंदा गुप्ता ने की।
इस दौरान पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास को देश के कोने कोने तक पहुंचाने में सक्षम रही है. मोदी सरकार ने इन 8 सालों में वह मुकाम हासिल किया है जो यूपीए सरकार पिछले 60 सालों में नहीं कर पाई थी. उन्होंने कहा किधारा 370, राम मंदिर निर्माण, करोड़ों लोगों को निशुल्क राशन, आयुष्मान भारत से मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा, फ्री कोविड वैक्सीनेशन, अफगानिस्तान और यूक्रेन से देशवासियों की सुरक्षित वापसी, बेटियों और महिलाओं के लिए अनेक योजनाओं का शुभारंभ आदि देशवासियों के हृदय को प्रफुल्लित कर देती है। उन्होंने कहा कि बीते 8 वर्ष में पीएम ने एक भी दिन अपने लिए अवकाश नहीं लिया. यह देशवासियों के प्रति उनकी निष्ठा का परिचायक। पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि आज भारतीय जनता युवा मोर्चा विकास तीर्थ बाइक रैली के माध्यम से मोदी सरकार और प्रदेश में 15 वर्षों में भाजपा सरकार के विकास के कार्यों को चिन्हांकित कर जानता तक पहुंचा रहा हैं साथ ही यह दुर्भाग्यपूर्ण हैं कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार गड्ढे तक नहीं भर पा रही हैं विकास के नाम पर प्रदेश की जनता को छला और ठगा जा रहा हैं, हर वर्ग आज परेशान हैं आंदोलन कर रहा हैं और प्रदेश सरकार सुनने तैयार नहीं हैं। उन्होंने भाजयुमो कार्यकर्ताओं को सफल कार्यक्रम के लिए बधाई देते हुए मिशन 2023 की तैयारी में जुटने कहा इस दौरान कार्यकर्ताओं ने 2023 में कांग्रेस की सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया।
दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की विकास तीर्थ बाइक रैली गुरुवार शाम 5 बजे इंडोर स्टेडियम से प्रारंभ हुई और निगम बिल्डिंग, सुभाष स्टेडियम, सर्किट हाउस, मिनी मरीन ड्राइव कटोरातलाब, आरडीए बिल्डिंग न्यू राजेन्द्र नगर होते हुए कटोरातलाब मेन रोड, काली मंदिर सिविल लाइन, जिला अस्पताल कालीबाड़ी चौक, टिकरापारा चौक, हाइवे होते हुए न्यू बस स्टैंड, लाखेनगर चौक, आमापारा चौक, तात्यापारा चौक, जयस्तंभ चौक मालवीय रोड, सदर बाजार होते हुए बूढा तालाब स्वामी विवेकानंद जी के मूर्ति स्थल पर सम्पन्न हुई।
इस दौरान भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू, भाजयुमो राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य व प्रदेश प्रभारी आलोक डंगस, केदारनाथ गुप्ता, रमेश ठाकुर, सुभाष तिवारी, मृत्युंजय दुबे, वर्धमान सुराणा, भाजयुमो जिला अध्यक्ष गोविंदा गुप्ताछह, अमित मैशेरी, उमेश घोरमोड़े, निखिल राठौर, संजू नारायण सिंह ठाकुर,अनुराग अग्रवाल, अजय सोनी, अर्पित सूर्यवंशी, राहुल राव, मुकेश पंजवानी, प्रवीण देवड़ा,आकाश विग, पन्ना दुबे, विधानसभा के रैली प्रभारी राहुल जैन, आलोक शर्मा, नीरज वर्मा, प्रणय साहू, प्रखर मिश्रा, तुषार पांडेय, मुकेश पटेल, अश्वनी विश्वकर्मा, बिट्टू शर्मा, अमितेश नामदेव, प्रशांत शर्मा, गौतम महानंद , अनिल शर्मा, विजय लाहरवानी, अतुल यादव, मंडल अध्यक्ष संदीप कसार, राज गायकवाड़, आकाश शर्मा, मनीष साहू, आमन ताम्रकार, गोपाल पवार,
[metaslider id="347522"]