एक सफल उद्यमी के रूप में उभर कर सामने आये हिरमा राम

किराना दुकान बनी आय का जरिया

दंतेवाड़ा । दंतेवाड़ा के कुआकोंडा विकासखंड के ग्राम हडमामुंडा गोंगपाल निवासी हिरमा राम मरकाम पिता मल्लाराम का जीवन पहले संघर्षों भरा रहा है। लेकिन अब उनकी और उनके परिवार की जिंदगी संवर गई है। हिरमा राम गांव में अब किराना सामान की दुकान चलाता है जिससे उन्हें अच्छी खासी आमदनी हो जाती है। उन्होंने देखा कि इस क्षेत्र में लोगों को किराना सामान के लिए आस-पास के गांव एवं हाट-बाजार पर निर्भर रहना पड़ता है। इसलिए उन्होंने पहले छोटी दुकान की शुरुआत की इसके बाद वह उसे बढ़ाने हेतु प्रयास करने लगा। किंतु आमदनी अच्छी नहीं मिल पाती थी जिससे वह अपनी दुकान में सामान बढ़ा सके। इसके लिए उन्होंने पालनार में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के द्वारा आयोजित शिविर से जानकारी प्राप्त कर किराना व्यवसाय हेतु ऋण लेकर दुकान बढ़ाने का सोचा इस प्रक्रिया में वह उद्योग विभाग से अधिक जानकारी एकत्रित कर अपना आवेदन तैयार कर जमा किया। जिसमें विभाग ने भी हिरमा राम को पूरा सहयोग प्रदान किया। हिरमा का प्रकरण तैयार कर बैंक ऑफ बड़ौदा, पालनार विकासखंड कुआकोड़ा में भिजवाया गया। जहां पर ऋण स्वीकृति वितरण के बाद हिरमा राम ने दुकान में सामान भर लिया। चूंकि में गर्मी के सीजन में ठंडा की मांग ज्यादा रहती है। इसे देखते हुए उन्होंने फ्रिज भी ले लिया जिससे उसकी आमदनी में काफी वृद्धि हुई। बैंक द्वारा 1.00 लाख रु. के ऋण प्रदान करने के बाद उद्योग विभाग द्वारा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनांतर्गत अनुदान के रूप में 25000 हजार रु. की राशि प्रदान की गई। वित्तीय वर्ष 2021-22 में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनान्तर्गत ऋण प्राप्त कर वह आज एक सफल उद्यमी के रूप में उभर कर सामने आये है। जिसके कारण आज उनकी आमदनी 15000 तक हो गयी है। हिरमा बताते हैं कि दुकान का संचालन स्वयं कर रहे हैं साथ ही अपने साथ 01 व्यक्ति को भी रोजगार प्रदान किया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]