सड़क सुरक्षा एवं यातायात संबन्धी जागरूकता लाने पर बल

बीजापुर। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने सहित सड़क दुर्घटना से मृत्यु में कमी लाने के लिए व्यापक जनजागरूकता जरूरी है। इस ओर नियम विरूद्ध वाहन चालन करने वाले तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर नियमानुसार कार्यवाही किया जाये। इस दिशा में संबन्धित विभागों के द्वारा समन्वित रूप से प्रयास किया जाये। उक्त बात सांसद बस्तर दीपक बैज ने कलेक्टोरेट में आयोजित संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के दौरान कही।
सांसद बस्तर दीपक बैज ने जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग और राज्य मार्गों पर दुर्घटनाजन्य स्थलों तथा अंधे मोड़ आदि को चिन्हीत कर ऐसे स्थानों के पहले सर्तकता संकेतक बोर्ड लगाये जाने, जेब्रा क्रासिंग एवं स्टॉप लाईन की मार्किंग करने सहित वाहनों में स्पीड गवरनर लगाये जाने और वाहन चालकों एवं नागरिकों के लिए व्यापक जागरूकता कार्यक्रम चलाये जाने कहा। वहीं समय-समय पर रेंडम जांच कर नियम विरूद्ध वाहन चालन तथा यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले लोगों पर कार्यवाही किये जाने पर बल दिया। इस दौरान उन्होने बसों के नियत समय पर संचालन, बसों में स्पीड गवरनर लगाने सहित निर्धारित किराया सूची चस्पा करने कहा। बैठक में विधायक एवं उपाध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण विक्रम मंडावी ने जिला मुख्यालय सहित भैरमगढ़ एवं भोपालपटनम नगरीय क्षेत्र में सुगम यातायात के लिए पार्किंग क्षेत्र, बस स्टेंड एवं टेक्सी स्टेंड की व्यवस्था को दुरूस्त किये जाने का सुझाव दिया। इसके साथ ही बीजापुर में नये बस स्टेंड के समीप खाली जगह पर टैक्सी स्टैंड बनाये जाने का सुझाव दिया। वहीं जनजागरूकता कार्यक्रम के जरिये यातायात नियमों के पालन, वाहनों की जांच के दौरान वाहन के समस्त दस्तावेज, लायसेंस आदि रखने की समझाईश देने पर बल दिया। बैठक में विगत बैठक के निर्देशों के परिपालन कार्यवाही के बारे में अवगत कराया गया कि समस्त व्यावसायिक वाहनों में गति नियंत्रित करने हेतु स्पीड गवरनर तथा रिफ्लेक्टिव टेप लगाने के पश्चात ही फिटनेस प्रमाण पत्र प्रदाय किया जा रहा है। इसके साथ ही लर्निंग लायसेंस प्रदाय सहित जागरूकता शिविर का आयोजन, नियम वाले व्यक्तियों के लायसेंस निलंबन, हाट-बाजारों एवं स्कूल-कालेजों में यातायात नियमों की जानकारी का प्रचार-प्रसार, व्यावसायिक वाहनों के चालकों का स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण, सड़कों से आवारा मवेशियों को हटाने सहित गौठान में रखने, राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्यमार्ग एवं सहायक मार्गों पर साईन बोर्ड लगाने एवं गति अवरोधक स्थापित करने सहित सड़कों पर अवैध अतिक्रमण एवं अनावश्यक होर्डिंग्स हटाये गये हैं। इसके साथ ही ।तेज वाहन चालन, बगैर हेलमेट -नशे में वाहन चालन तथा गलत दिशा में वाहन चालन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही कर बीते दो वर्ष में एक लाख 70 हजार रूपए से अधिक समन शुल्क एवं अर्थदण्ड वसूली गयी है। बैठक के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम, नगरपालिका परिषद अध्यक्ष बेनहूर रावतिया, जिला पंचायत सदस्य एवं बस्तर विकास प्राधिकरण सदस्य नीना रावतिया उददे सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधी और कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा, पुलिस अधीक्षक अंजनेय वार्ष्णेय, अपर पुलिस अधीक्षक पंकज शुक्ला तथा विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]