कवर्धा । सुदूर वनांचल क्षेत्र के निवासी, जहां के लोग अपने विभिन्न स्वास्थ्य समस्या के लिए शहर तक आने में असहजता महसूस करते है, उनके लिए शासन और प्रशासन उनके गांव तक पहुंचकर स्वास्थ्य की जांच कर लाभ पहुंचा रही है। वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने वनवासियों की समस्याओं के समाधान के लिए विकासखंड सहसपुर लोहारा के ग्राम सिंघनपुरी जंगल में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया। जहा स्वास्थ्य विभाग का अमला स्वास्थ्य जांच के लिए जुटी है और लोगों की स्वास्थ्य जांच कर दवाई उपलब्ध कराई गई।
जनसमस्या शिविर में अपने काम के लिए आए ग्राम खाम्ही के तिलक ने बताया कि मुझे स्वस्थ संबंध में समस्या थी। यहां आने के बाद स्वस्थ शिविर को देखा और वहां जाकर स्वास्थ्य जांच कराया। डाक्टरों की टीम ने बीपी जांच, ब्लड और शुगर जांच किया। इसके बाद दवाई उपलब्ध कराया गया। सरई पतेरा निवासी 60 वर्षीय लाला सिंह ने बताया कि सीने और सांस की समस्या के लिए अपना जांच कराने आए है। जहां डाक्टरों द्वारा निःशुल्क बीपी जांच, शुगर और ब्लड जांच किया गया। साथ ही इसके लिए दवाइयां भी उपलब्ध कराया गया। उन्होंने कहा कि निःशुल्क स्वस्थ की जांच से आर्थिक रूप से लाभ मिला है और गांव के पास में इलाज होने से सुविधा मिली है। इसके लिए उन्होंने वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर को धन्यवाद दिया। डॉक्टर ने बताया कि स्वस्थ शिविर के माध्यम से सभी का बीपी जांच, ब्लड, शुगर, आंख सहित सभी प्रकार के जांच किया जा रहा है। आज 300 से अधिक ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इसके साथ ही उन्हें दवाई भी उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिन्हें ज्यादा स्वास्थ्य संबधी परेशानी है उन्हे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रेफर किया जा रहा है। इसके साथ ही उचित स्वस्थ जांच किया जा रहा।
[metaslider id="347522"]