रायपुर । रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा के अभ्यर्थियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए पूर्व तटीय रेलवे द्वारा गाड़ी संख्या 08819/ 08820 बिलासपुर-सिकंदराबाद-बिलासपुर रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है ।
11 जून (शनिवार) को गाड़ी संख्या 08819 बिलासपुर-सिकंदराबाद परीक्षा स्पेशल बिलासपुर से 08:15 बजे रवाना होकर 08:05 बजे भाटापारा , 09550 बजे रायपुर , 10:55 बजे दुर्ग , 11:22 बजे राजनांदगाँव, 11:50 बजे डोगरगढ़ , 13:00 बजे गोंदिया , 16:45 बजे बल्हारशाह, 20:05 बजे काजीपेट, 22:35 बजे 11 जून (शनिवार) को सिकंदराबाद पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 08820 सिकंदराबाद-बिलासपुर परीक्षा स्पेशल एक्सप्रेस सिकंदराबाद स्टेशन से 14 जून (मंगलवार) को 21:30 बजे रवाना होकर 22:15 बजे काजीपेट, 03:25 बजे बल्हारशाह, 06:40 बजे गोंदिया , 07:45 बजे डोगरगढ़, 08:10 बजे राजनांदगाँव, 09:25 बजे दुर्ग , 10:10 बजे रायपुर , 11:00 बजे भाटापारा, 12:00 बजे बिलासपुर 15 जून बुधवार को पहुंचेगी ।
इस गाड़ी में 2 एसएलआर, 4 स्लीपर और 14 सामान्य श्रेणी सहित कुल 20 कोच रहेंगे।
[metaslider id="347522"]