हाईकोर्ट का चपरासी घायल, बाइक ने मारी ठोकर

बिलासपुर। सड़क हादसे में हाईकोर्ट का चपरासी घायल हो गया. पुलिस के मुताबिक चपरासी उच्च न्यायालय बिलासपुर से ड्यूटी कर वापस अपने मोटर सायकल पल्सर क्र. CG 07 AM 7008 से वापस निवास पोटिया कला जा रहा था. न्यू आदर्श नगर डोमोनेस के सामने पहुंचा था, तभी रॉन्ग साईड से मोटर सायकल CG 07 LK 5837 के चालक ने तेज और लापरवाही पूर्वक चलाकर ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। एक्सीडेंट से चपरासी के दोनों हाथ और दाहिने पैर में चोट आई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

Also Read – वीवीआईपी सुरक्षा वाले सिविल लाइन क्षेत्र में चोरों का आतंक

ट्रैक्टर पलटने से 2 लोगों की मौत

गरियाबंद जिले के पीपरछेड़ी थानाक्षेत्र के केरगांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया। ट्रैक्टर पलटने से 2 लोगों की मौत हो गयी जबकि 2 गंभीर रूप से घायल है जिन्हें ईलाज के लिए रायपुर रिफर किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार हादसे में ट्रैक्टर पलटने से अश्ववनी नेताम (28) और धीरज टेकाम (13) की मौत हो गयी है। जबकि दो गंभीर रूप से घायल है। दोनों को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रिफर कर दिया गया है।

हादसा उस समय हुआ जब ये सभी लोग खेत की जोताई कर ट्रैक्टर पर सवार होकर वापिस लौट रहे थे। इसी बीच ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया और ट्रैक्टर समेत सभी उसके नीचे दब गए। कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला गया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]