जशपुर । बगीचा जनपद के ढ़ोढ़र अम्बा ग्राम पंचायत में रेडी टू ईट का सेवन कर 11 बच्चे उल्टी-दस्त की चपेट में आ गए हैं। पहाड़ी कोरवा परिवार के सभी बच्चों को बगीचा अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है। इसके साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रभावित गांव में जाकर नए मरीजों का पता करने में जुटी है।
पहाड़ी कोरवा परिवार की नवापारा बस्ती के बच्चों को उल्टी-दस्त की शिकायत होने की जानकारी मिलते ही बगीचा एसडीएम और जनपद सीईओ रात को ही प्रभावित गांव पहुंच गए थे। चिंताजनक स्थिति को देखते हुए सभी पीड़ित बच्चों को तत्काल उपचार के लिए बगीचा अस्पताल लाया गया था। यहां उपचार के बाद आज सुबह पीड़ित बच्चों के स्वास्थ्य मे सुधार देखा जा रहा है।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]