0राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने तानसेन चौक से चेकपोस्ट तक सड़क मरम्मत कार्य व चेकपोस्ट चौक से लालघाट तक रोड डामरीकरण कार्य का किया शुभारंभ
कोरबा 07 जून (वेदांत समाचार)।- राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने आज कहा है कि नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र की लगभग सभी सड़कों का जीर्णोद्धार व नवनिर्माण का कार्य कर उनका कायाकल्प किया जाएगा तथा लगभग 30 करोड़ रूपये के सड़क निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ होंगे। उन्होने कहा कि कोरबा शहर की प्रमुख सड़कों का जीर्णोद्धार व नवनिर्माण का कार्य विगत वर्ष कराया गया है, अब केारबा शहर से उपनगरीय क्षेत्रों को जोड़ने वाली सड़कों पर कार्य हो रहा है।
उक्त बातें राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने तानसेन चौक से चेकपोस्ट तक सड़क मरम्मत कार्य के शुभारंभ अवसर पर कही। बालको प्रबंधन के सहयोग से निगम कार्यालय साकेत भवन तानसेन चौक से चेकपोस्ट तक सड़क मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है। इसी प्रकार चेकपोस्ट चौक से लालघाट तक रोड़ डामरीकरण का कार्य हो रहा है। आज प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने पूजा अर्चना कर एवं नारियल तोड़कर उक्त कार्य का शुभारंभ कराया। इस मौके पर महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्यामसुंदर सोनी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। इस मौके पर राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि निगम क्षेत्र की सड़कों के निर्माण के लिए 30 करोड़ रूपये की स्वीकृति निगम द्वारा दी जा चुकी है, इन सड़कों के निर्माण हेतु निविदा की कार्यवाही प्रगति पर है। उन्होने कहा कि चेकपोस्ट से साकेत भवन तानसेन चौक तक सड़क का निर्माण कार्य बारिश के पश्चात नगर निगम केारबा द्वारा किया जाएगा, अभी बालको के सहयोग से इस सड़क का मरम्मत कार्य कराया जा रहा है, उन्होने कहा कि बालको के सहयोग से दर्री डेम से परसाभांठा तक एवं चेकपोस्ट से बालको तक सड़क का निर्माण कराया जा चुका है, वहीं चेकपोस्ट से लालघाट होते हुए प्लांट के किनारे-किनारे रिंगरोड तक, रिंग रोड से भदरापारा होते हुए बालको बस स्टैण्ड तक सड़क का निर्माण कार्य बालको के सहयोग से कराया जा रहा है, यह कार्य भी प्रारंभ हो चुका है। राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने आगे कहा कि निगम क्षेत्र में सड़कों के जीर्णोद्धार व नवनिर्माण कार्यो के साथ-साथ विभिन्न वार्ड एवं बस्तियों में आमजनता की मंशा के अनुसार विकास कार्य निगम द्वारा लगातार कराए जा रहे हैं, मेरा पूरा प्रयास रहता है कि निगम को विकास कार्यो हेतु धनराशि की कमी न पडे़, इसके लिए समय-समय पर विभिन्न मदों के अंतर्गत राशि स्वीकृति दिलाई जा रही है।
राजस्व मंत्री के मार्गदर्शन में निरंतर होंगे विकास कार्य – इस मौके पर महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल द्वारा निगम के सभी 67 वार्डो में आवश्यक विकास कार्यो व नागरिक सुविधाओं से जुड़े कार्यो के लिए अपना मार्गदर्शन लगातार दिया जा रहा है, उन्ही के मार्गदर्शन में निरंतर विकास कार्य कराए जा रहे हैं। महापौर श्री प्रसाद ने कहा कि विकास कार्यो हेतु राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल द्वारा विभिन्न मदों के अंतर्गत राशि की स्वीकृति समय-समय पर कराई जा रही है, जिसके परिणाम स्वरूप आमजनता की मंशा एवं उनकी मांग के अनुरूप विकास कार्यो को गति दी जा रही है।
इस अवसर पर सभापति श्यामसुंदर सोनी के साथ ही एम.आई.सी.सदस्य कृपाराम साहू, पार्षद अनुज जायसवाल, एल्डरमेन आरिफ खान, पूर्व नेताप्रतिपक्ष मुकेश राठौर, बालको ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी पीयूष पाण्डेय, भोलू अग्रवाल, मुन्ना खान, नरेश वर्मा आदि के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।
[metaslider id="347522"]