केएन कॉलेज की एनसीसी इकाई ने मनाया पर्यावरण दिवस, कैडेट्स ने चलाया हसदेव नदी में सफाई अभियान
कोरबा, 06 जून (वेदांत समाचार)। जल और वृक्ष से ही हमारी प्रकृति सांस लेती है. प्रकृति की सांसों में व्यवधान उत्पन्न कर मानव स्वयं अपनी सांसों में प्रदूषण का जहर मिश्रित कर रहा है. अगर हमें आने वाले कल में अपने बच्चों के लिए शुद्ध हवा बचाना है, तो जल और वृक्षों को सहेजना अनिवार्य है. आने वाले कल के लिए हमें आज से ही अपने हिस्से की हवा और पानी को शुद्ध, स्वच्छ व निर्मल बनाने का प्रयास शुरू कर देना चाहिए.
यह प्रेरक बातें इस वर्ष पर्यावरण व विश्व महासागर दिवस के अवसर पर कमला नेहरू महाविद्यालय की एनसीसी इकाई की ओर से आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य अजय मिश्रा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहीं. यह विश्व पर्यावरण दिवस एवं विश्व महासागर दिवस पर यह कार्यक्रम महाविद्यालय की एनसीसी यूनिट की अधिकारी लेफ्टिनेंट अनिता यादव के समन्वय एवं एनसीसी कैडेटों के सहयोग से आयोजित की गई थी. कार्यक्रम में सभी ने कमला नेहरू महाविद्यालय के पीछे से बहने वाली हसदेव नदी के घाट के साफ-सफाई व घाट के आसपास वृक्षारोपण किया. इस अभियान में एनसीसी सीनियर कैडेट अभिषेक सिंह, कमल किशोर साहू, प्रकाश, रामेश्वरी यादव, हंसिका आदिले, नंदनी यादव, खुशबू खान, जयकुमार, नोवेल कुमार, दोषंत कुमार, पूर्णा चौहान समेत अन्य ने सहभागिता प्रदान करते हुए श्रमदान किया. यह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अजय कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में किया गया. महाविद्यालय प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक, कार्यालय प्रभारी अमृत कुमार श्रीवास्तव एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.
[metaslider id="347522"]