कलेक्टर ने 35 लोगों की समस्याएं सुनी

गरियाबंद।जिला कार्यालय गरियाबंद में प्रत्येक सप्ताह सोमवार को आयोजित जनचौपाल में कलेक्टर प्रभात मलिक ने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र से आये 35 लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को मौके पर आवेदकों को उनकी समस्या के निराकरण के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिये। जनचौपाल में 35 नागरिकों ने अपनी समस्या संबंधी आवेदन प्रस्तुत किये। जनचौपाल में ग्राम बिन्द्रानवागढ़ के नरेश कुमार ने अपने खेत के जमीन से अवैध कब्जा हटाने, ग्राम छत्तरमड़ई के वार्ड न.12 ने पानी की समस्या के संबंध में , ग्राम धवलपुर के मथुरा बाई ने भूमिहीन मजदूर न्याय योजना की राशि प्रदान करने, ग्रामवासी लोहझर ने बिजली स्थायी कनेक्शन प्रदाय करने, ग्राम मैनपुर के शंकरलाल महार ने बंद घरेलू मीटर को बदलने,ग्राम पारागांव के रामेश्वरी व ग्राम छिंदौला की धनेश्वरी ने नया राशन कार्ड बनाने, ग्रामवासी गाड़ाघाट के प्रा.शा. नवीन भवन निर्माण तथा आहता (बाउंड्रीवाल) निर्माण हेतु राशि स्वीकृत करने, समस्त राजापड़ाव क्षेत्रवासी का काबिज भूमि का वन अधिकार पट्टा दिलाने तथा ग्राम खम्हारिपारा की मनथा बाई निर्मलकर ने गली को कब्जा करके अवैध भवन निर्माण के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किये। संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों पर निराकरण के लिए निर्देशित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ रोक्तिमा यादव, अपर कलेक्टर जे.आर. चौरसिया, डिप्टी कलेक्टर ऋषा ठाकुर एवं सभी एस.डी.एम सहित जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]