उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बस खाई में गिरने से मध्य प्रदेश के कई श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। यह बस पन्ना जिले से श्रद्धालुओं को लेकर गई थी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इसको लेकर देहरादून रवाना हो रहे हैं। इससे पहले उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात करके घायलों के बेहतर इलाज के लिए गुहार लगाई थी। वहीं देर रात शिवराज सिंह ने ट्वीट करके कहाकि इतने बड़े हादसे के बाद उन्हें नींद कैसे आ सकती है। इसलिए वह देहरादून जा रहे हैं।
कहा-हमारी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ
सीएम शिवराज ने अपनी ट्वीट में लिखा कि उत्तराखंड में जब इतना बड़ा हादसा हुआ है तो मुझे नींद आ ही नहीं सकती। मैं तुरंत देहरादून के लिए रवाना हो रहा हूं। मेरे साथ मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, डीजीपी, गृह सचिव सहित वरिष्ठ अधिकारियों का दल भी जा रहा है। उन्होंने आगे लिखा कि जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है, हमारी संवेदनाएं उनके साथ हैं। गौरतलब है कि उत्तराखंड के यमुनोत्री हाइवे पर रविवार शाम दर्दनाक हादसे में 26 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। हादसे का शिकार बस मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से गई थी। बताया जाता है कि यह बस डामटा के पास गहरी खाई में गिरी थी। हादसे में चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को डामटा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुष्कर धामी से की थी बात
इससे पूर्व शिवराज ने अपने ट्वीट में लिखा कि अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण दुखद हादसा है। पन्ना जिले के जो भाई-बहन चारधाम तीर्थयात्रा पर गए थे, उनकी एक बस खाई में गिर गई। कई श्रद्धालुओं की मौत हुई। मैंने तत्काल उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से बात की। उन्होंने तत्काल पूरे प्रशासनिक तंत्र को सक्रिय कर दिया है। एक अन्य ट्वीट में शिवराज ने लिखा था कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री धामी जी के निर्देश पर कलेक्टर, एसपी सहित एसडीआरएफ भी मौके पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए हैं। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव लगातार उत्तराखंड के मुख्य सचिव के संपर्क में हैं।
[metaslider id="347522"]