कार्यक्रमों की क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा
मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज कांकेर में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री कुलगांव स्थित गांधी ग्राम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा का अनावरण एवं गांधी ग्राम का अवलोकन करने के पश्चात दोपहर 2.20 बजे रायपुर वापस लौट आएंगे।
Read more : CM भूपेश बघेल ने कही यह बात, लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने संवेदनशीलता के साथ काम करें
जारी दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांकेर( kanker) में पूर्वान्ह 10.30 बजे से अधिकारियों की बैठक लेकर शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री इसके पश्चात कांकेर में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने के साथ ही मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे।
नरहरदेव उत्कृष्ट विद्यालय में समरकैम्प( summercamp) के समापन समारोह में शामिल होंगे
मुख्यमंत्री पूर्वान्ह 11.35 बजे मातृ-शिशु चिकित्सालय का लोकार्पण एवं नरहरदेव उत्कृष्ट विद्यालय में समरकैम्प के समापन समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री जिला चिकित्सालय कांकेर में हमर लैब का लोकार्पण करने के पश्चात कुलगांव जाएंगे और वहां गांधी जी की प्रतिमा का अनावरण एवं गांधी ग्राम का अवलोकन करने के पश्चात हेलीकॉप्टर से दोपहर 2.20 बजे रायपुर लौट आएंगे।
[metaslider id="347522"]