Adani Group Stock: आज हम आपको जिस शेयर के बारे में बता रहे हैं उसने कम समय में अपने निवेशकों को मालामाल करने का काम किया है। ये शेयर है अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड। अडानी ग्रुप का यह शेयर 1,847 रुपये प्रति शेयर का हो गया है। इसने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।
4 साल में 6,171.65% का रिटर्न
अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों ने 4 साल में जबरदस्त रिटर्न दिया है। अडानी ग्रीन के शेयर पिछले चार साल में 29.45 रुपये से बढ़कर 1,847 रुपये पर पहुंच गए हैं। इस दौरान इस शेयर ने अपने निवेशकों को 6,171.65% का रिटर्न दिया है। यानी जिस किसी निवेशक ने इस शेयर में चार साल पहले एक लाख रुपये का निवेश किया होता उसे आज 62.71 लाख रुपये का फायदा होता।
एक साल में 46.03% भागा
अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर पिछले एक साल में 46.03% का रिटर्न दे चुका है। इस दौरान यह शेयर 1264 रुपये से बढ़कर 1,847 रुपये पर पहुंच गया। वहीं, इस साल YTD में यह शेयर 37.13% उछल चुका है। हालांकि, पिछले एक महीने से यह बिकवाली के दौरा से गुजर रहा है और अब तक -35.10% टूट चुका है।
[metaslider id="347522"]